भीलवाड़ा

Bhilwara news : भगवान महावीर का निर्वाणोत्सव एक को

जैन मंदिरों में सुबह चढ़ेंगे निर्वाण लाडू, दोपहर में होगी पूजी

भीलवाड़ाOct 21, 2024 / 10:52 am

Suresh Jain

Lord Mahavir’s Nirvana Utsav will be celebrated on 1st

Bhilwara news : जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2551वां निर्वाणोत्सव एक नवंबर को श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। आरके कॉलोनी के आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि शहर के 18 दिगबर जैन मंदिरों में पूजा के विशेष आयोजन होंगे। सुबह भगवान महावीर निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। मुनि पुंगम सुधासागर महाराज के अनुसार एक नवंबर को सुबह मंदिर में लाडू चढ़ेगा तथा दोपहर को घरों में पूजा की जा सकती है।
महेन्द्र सेठी ने बताया कि उत्तर पुराण में आचार्य गुणभद्र (7- 8 वीं शताब्दी) ने लिखा है कि 15 अक्टूबर 527 ईस्वी में कार्तिक मास की अमावस्या पर स्वाति नक्षत्र के उदय होने पर भगवान महावीर ने सुबह के समय निर्वाण प्राप्त किया था। तभी से प्रत्येक वर्ष महावीर भगवान के निर्वाण दिवस पर पूजा की जाती है। इसका उल्लेख जैन ग्रंथ हरिवंश पुराण में भी है। जैन धर्म के तेईसवें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के 256 वर्ष साढ़े तीन माह बाद महावीर का जन्म हुआ था।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : भगवान महावीर का निर्वाणोत्सव एक को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.