भीलवाड़ा

LIC ने दिया पुराने उपभोक्ताओं को मौका, दस साल पुराने क्लेम कर सकेंगे

LIC News: एलआईसी के पास देश में 3 लाख 72 हजार 282 पॉलिसी धारकों के पैसे जमा पड़े हैं। वे अपने मैच्योरिटी बेनिफिट्स का दावा नहीं कर सके। ऐसे व्यक्ति जिनके पास एलआईसी की पुरानी पॉलिसी है, तो इसे चेक कर पैसा वापस ले सकते है।

भीलवाड़ाJan 03, 2025 / 11:29 am

Suresh Jain

LIC gives chance to old customers, they can make claims of ten years old

LIC News : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने हाल में पॉलिसी धारकों के लिए आवश्यक सूचना जारी की। इसमें लाखों लोग बीमा कराते हैं, लेकिन कई लोग मैच्योरिटी के बाद रकम लेना भूल जाते हैं या मृत्यु हो जाती है। इसी कारण एलआईसी के पास करोड़ों रुपए बिना दावे के जमा हैं।
वर्ष 2023-24 में एलआईसी के पास करीब 880.93 करोड़ रुपए दावा नहीं की राशि पड़ी है। इसे पॉलिसी धारकों ने क्लेम नहीं किया। जिन्होंने अपनी पॉलिसी के सभी डाक्यूमेंट्स रखे है, लेकिन अब तक क्लेम नहीं किया। पॉलिसी धारक अपनी मैच्योरिटी की रकम का क्लेम कर सकते हैं।
एलआईसी के पास देश में 3 लाख 72 हजार 282 पॉलिसी धारकों के पैसे जमा पड़े हैं। वे अपने मैच्योरिटी बेनिफिट्स का दावा नहीं कर सके। ऐसे व्यक्ति जिनके पास एलआईसी की पुरानी पॉलिसी है, तो इसे चेक कर पैसा वापस ले सकते है। आपके पास पॉलिसी नंबर, धारक का नाम, जन्म तिथि, पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे कुछ आवश्यक दस्तावेज चाहिए।
धारक एलआईसी वेबसाइट licindia.in पर भी यह काम आसानी से कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाएं और ग्राहक सेवा के लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद पॉलिसी धारकों की दावा न की गई राशि ऑप्शन को सिलेक्ट करे। फिर अपनी पॉलिसी से जुड़ी जानकारी भरे। जैसे ही आप सभी जानकारी सबमिट करते है, तो आपकी पॉलिसी से जुड़ी पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

यह होगा लाभ

यदि किसी पॉलिसी का क्लेम 10 साल तक नहीं किया गया है तो वह पैसा वरिष्ठ नागरिक कल्याण फंड में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि सिर्फ 10 साल से पुरानी पॉलिसी के मामले में ध्यान देने की जरूरत है।

Hindi News / Bhilwara / LIC ने दिया पुराने उपभोक्ताओं को मौका, दस साल पुराने क्लेम कर सकेंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.