नवकार ग्रुप अध्यक्ष संजय बड़जात्या को परिचय सम्मेलन का मुख्य प्रभारी, राजेंद्र बागड़ा को मुख्य प्रबंधक समन्वयक नियुक्त किया गया। संजय छाबड़ा ,राकेश बागड़ा, राजकुमार बड़जात्या, अरिहंत शाह, दिलीप पाटनी, तरुण बड़जात्या, अमित चौधरी नियुक्त किया है। नवकार ग्रुप की ओर से 24 नवंबर को स्वाध्याय भवन में शिविर के माध्यम से भी ऑफलाइन फार्म जमा किए जाएंगे।