भीलवाड़ा

Bhilwara news : दिगंबर जैन समाज का परिचय सम्मेलन इंदौर में 15 को

युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन इंदौर में होगा

भीलवाड़ाNov 19, 2024 / 11:41 am

Suresh Jain

Introduction conference of Digambar Jain society on 15th in Indore

Bhilwara news : दिगंबर जैन समाज के सामाजिक संगठन दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की ओर से अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर दिगंबर जैन समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन इंदौर में होगा। मेवाड़ रीजन के अध्यक्ष प्रवीण चौधरी के दिशा निर्देश में मेवाड़ रीजन में नई शाखाओं के विस्तार के लक्ष्य के साथ फेडरेशन की ओर से 15 दिसंबर को इंदौर में परिचय सम्मेलन होगा। इसमें विवाह योग्य युवाओं को आवेदन के लिए रीजन सचिव आशीष सेठी को मेवाड़ रीजन में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेडा, बेगु, काकरोली, बांसवाड़ा आदि का प्रभारी बनाया गया। भीलवाड़ा शहर के लिए नवकार ग्रुप के सभी पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा है। जैन समाज के सक्रिय संग़ठनवीरसेवा संग के समारोह में अध्यक्ष सुभाष हूमड़, फेडरशन के वरिष्ठ पदाधिकारी एनसी जैन, नरेश गोधा ने इस अभियान के फार्म, पोस्टर, फ्लेक्स का विमोचन किया।
नवकार ग्रुप अध्यक्ष संजय बड़जात्या को परिचय सम्मेलन का मुख्य प्रभारी, राजेंद्र बागड़ा को मुख्य प्रबंधक समन्वयक नियुक्त किया गया। संजय छाबड़ा ,राकेश बागड़ा, राजकुमार बड़जात्या, अरिहंत शाह, दिलीप पाटनी, तरुण बड़जात्या, अमित चौधरी नियुक्त किया है। नवकार ग्रुप की ओर से 24 नवंबर को स्वाध्याय भवन में शिविर के माध्यम से भी ऑफलाइन फार्म जमा किए जाएंगे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : दिगंबर जैन समाज का परिचय सम्मेलन इंदौर में 15 को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.