भीलवाड़ा

Bhilwara news : ई-श्रम योजना में पंजीयन पर मिलेगा 2 लाख का बीमा

श्रम विभाग में अभी 30 हजार से अधिक श्रमिक पंजीयन

भीलवाड़ाOct 24, 2024 / 11:26 am

Suresh Jain

Insurance of Rs 2 lakh will be available on registration in e-Shram Yojana

Bhilwara news : ई-श्रम योजना में पंजीयन पर मिलेगा 2 लाख का बीमा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के ई-पोर्टल पर पंजीयन करवाने पर श्रमिकों को 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा मिलेगा। श्रमिक केंद्र सरकार के ई-श्रम पोर्टल व प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इसमें असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले निर्माण, मनरेगा, आशा वर्कर, मिड-डे-मील श्रमिक, भूमिहीन कृषक, स्टीट्र वेडर, घरेलू श्रमिक, कूली, धोबी, मोची, रिक्शा चालक, ऑटो चालक लाभान्वित होंगे। इसी प्रकार स्वयं का व्यवसाय करने वाले श्रमिक, जो आयकर नहीं देते हैं। ईएसआई, पीएफ, एनपीएस योजना के सदस्य नहीं है। इन्हें व अन्य असंगठित कामगारों को भी इसका लाभ मिलेगा। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद श्रमिक को दो लाख रुपए की नि:शुल्क बीमा सुविधा दी जाएगी।
श्रम विभाग के अनुसार योजना में यदि कोई श्रमिक पंजीकृत है व दुर्घटना का शिकार होता है। मृत्यु या स्थायी रूप से शारीरिक दिव्यांगता का शिकार होने पर दो लाख रुपए का बीमा मिलेगा। आंशिक रूप से शारीरिक दिव्यांगता होने पर एक लाख रुपए के लिए पात्र होगा। ई-श्रम पोर्टल पंजीकरण के बाद कामगारों को यूनिक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) वाला ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा । वे कार्ड के माध्यम से विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ कहीं भी ,कभी भी प्राप्त कर सकेंगे।
इस संबंध में कोई भी श्रमिक अपना ऑनलाइन पंजीयन, बैंक पासबुक, आधार कार्ड व मोबाइल के साथ स्वयं अपने स्तर से स्वयं मोबाइल व नजदीकी नागरिक सेवा केंद्र ई-मित्र से नि:शुल्क पंजीयन करा सकते है। श्रमिक स्वयं ऑनलाईन register. eshram. gov. in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। ईपीएफओ, ईएसआईसी का लाभ लेने वाले श्रमिक इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। पीएम श्रम नोडल अधिकारी ने बताया कि श्रमिक भारत सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में पंजीयन करवाए। योजना में असंगठित क्षेत्र के जैसे कृषि श्रमिक, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी आदि असंगठित कामगारों के लिए 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। पीएम श्रम योजना में पंजीयन नजदीकी सीएससी व ई-मित्र के माध्यम से किया जाएगा।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : ई-श्रम योजना में पंजीयन पर मिलेगा 2 लाख का बीमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.