भीलवाड़ा

Bhilwara news : परीक्षा में अव्वल रहे तो मोदी से मिलने का मिलेगा मौका

राष्ट्रीय युवा दिवस पर होगा आयोजन

भीलवाड़ाNov 28, 2024 / 11:28 am

Suresh Jain

If you top the exam, you will get a chance to meet Modi

Bhilwara news : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से माय भारत पोर्टल के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो गया है। यह आयोजन माय भारत पोर्टल पर होगा। देशभर से चुने हुए 3000 युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा।
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी ने बताया कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम पुनर्कल्पित युवा महोत्सव है, जिसमें भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की भागीदारी प्रेरित करने की चार चरणों में प्रतियोगिता होगी।
पहला चरण: विकसित भारत प्रश्नोत्तरी

इसके तहत मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म पर 5 दिसंबर तक आयोजित होने वाले डिजिटल क्विज में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग लेंगे। इसमें प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा होगी।
दूसरा चरण: निबंध और ब्लॉग लेखन

इसमें पिछले चरण के विजेता लगभग 10 चुने गए विषयों जैसे विकसित भारत के लिए तकनीक, विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना आदि पर निबंध प्रस्तुत करेंगे। इसमें राष्ट्रीय विकास के प्रति उनके विचार परिलक्षित होंगे। यह प्रतियोगिता एमवाई भारत प्लेटफार्म पर भी आयोजित की जाएगी।
तीसरा चरण: विकसित भारत विजऩ पिच डेस्क- राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां

दूसरे चरण में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर चुने हुए विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उनकी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रत्येक राज्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों के चयन के लिए विभिन्न विषयों पर टीमों का गठन करेगा।
चौथा चरण: भारत मंडपम में विकसित भारत राष्ट्रीय चैपियनशिप

विभिन्न थीम-आधारित राज्य स्तरीय टीमें 11 और 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी। विजेता टीमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण पर अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : परीक्षा में अव्वल रहे तो मोदी से मिलने का मिलेगा मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.