भीलवाड़ा

Bhilwara news : समान परीक्षा का राज्य में बना इतिहास

भीलवाड़ा में पहले दिन 1.28 लाख ने दी परीक्षा

भीलवाड़ाDec 15, 2024 / 11:18 am

Suresh Jain

History made in the state by conducting same exam

Bhilwara news : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा ने कक्षा 9 वीं से12 वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित कर है। भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में शनिवार से शुरू हुई कक्षा 9 से 12 तक की राज्य स्तरीय अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 830 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 1लाख 28 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। एकीकृत प्रश्न पत्रों की इस परीक्षा का आयोजन सफल रहता है तो शिक्षा विभाग सबसे ज्यादा परीक्षार्थियों वाली परीक्षा कराने वाली एजेंसी साबित होगी। अभी तक अर्द्धवार्षिक का आयोजन जिला स्तर पर ही होता रहा है। इनमें प्रश्न पत्र जिला स्तर पर तैयार करते रहे है। पहली बार सभी के लिए एक समान पेपर हो रहे है।
जिले में करीब 1 लाख 28 हजार विद्यार्थी

अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं में भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के 830 सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के करीब 1.28 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे है। इनमें कक्षा 9 में 45 हजार 584, कक्षा 10 में 32 हजार 284, कक्षा 11 में 28 हजार 40, कक्षा 12 में 24 हजार 512 परीक्षार्थी हैं।
टेंट व खुले मैदान में दी परीक्षा

जिले में कई ऐसे स्कूल है जहां छात्रों की संख्या अधिक है। विद्यार्थियों के लिए बैठने के लिए कक्ष नहीं होने पर उनके लिए टेंट लगवाने पड़े तो कुछ स्कूल में मेटिंग व दरी पर बैठाकर परीक्षा ली गई। ऐसे भीलवाड़ा के राजेन्द्र मार्ग स्कूल में करीब 800, गर्ल्स विद्यालय में 1500 छात्राओं को टेंट व मेटिंग पर बैठाया। वही मंगरोप व हमीरगढ़ में छात्रों को खुले में दरी पर बैठाकर परीक्षा ली गई। शीतलहर व हवा चलने के कारण छात्रों को परेशान होना पड़ा।
कम निकले पेपर

मंगरोप स्थित एक स्कूल में पेपर कम निकले। लिफाफे में 64 पेपर लिखे हुए थे, लेकिन उसमें निकले 56 हालांकि छात्रों की संख्या 52 होने से शिक्षकों को परेशानी नहीं हुई। अन्य स्कूलों में भी पेपर कम तो कहीं ज्यादा निकलने के समाचार मिले है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : समान परीक्षा का राज्य में बना इतिहास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.