भीलवाड़ा

Bhilwara news : सरकारी माध्यमिक स्कूल को 10 हजार व प्रारंभिक को मिलेंगे पांच हजार

सरकारी स्कूलों में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह के लिए बजट जारी

भीलवाड़ाJan 13, 2025 / 11:53 am

Suresh Jain

Government secondary schools will get 10 thousand and primary schools will get five thousand

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के सरकारी स्कूलों में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह को लेकर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने बजट जारी किया। इसमें राजस्थान परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी ने प्रदेश के माध्यमिक स्तरीय स्कूलों के लिए 17 करोड़ 38 लाख 20 हजार रुपए व प्रारंभिक स्तरीय स्कूलों के लिए 12 करोड़ 8 लाख 40 हजार रुपए की राशि जारी की। भीलवाड़ा जिले के 630 माध्यमिक स्कूलों को 63 लाख व 1224 प्रारंभिक स्कूलों को 61 लाख 20 हजार रुपए मिलेंगे। जिले को कुल 1 करोड़ 24 लाख 20 हजार रुपए मिलेंगे।
शिक्षा मंत्रालय की राजस्थान राज्य वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2024-25 के तहत अनुमोदित गतिविधि वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्रदेशभर के प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 10 से 25 जनवरी के मध्य कराया जाएगा। विद्यालय के परीक्षा परिणाम के आधार पर श्रेष्ठ स्थान प्रथम व द्वितीय प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा। अब तक बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम व द्वितीय रहे विद्यार्थियों का विवरण सूचना पट्ट पर अंकित करना होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी निमंत्रण किया जाएगा।
आयोजन को लेकर राशि जारी

सरकारी स्कूलों में किए जाने वाले वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह को लेकर राशि स्वीकृत की गई है। जिले के भी माध्यमिक स्कूलों को 10 हजार व प्रारंभिक स्कूलों को 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। आदेश मिल गए हैं।
डॉ. रामेश्वर जीनगर, सीबीईओ सुवाणा

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सरकारी माध्यमिक स्कूल को 10 हजार व प्रारंभिक को मिलेंगे पांच हजार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.