पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं ने सभी डाइट प्राचार्यों को दक्षता आधारित मूल्यांकन के तहत सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा तीन से आठ तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का पूर्व कक्षा दक्षता आधारित मूल्यांकन एसएसए 1 का आयोजन जनवरी महीने में ही प्रस्तावित बताते हुए प्रभारियों और गोपनीय सामग्री प्राप्ति स्थान की जानकारी 8 जनवरी तक पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं की मेल पर भेजने के निर्देश दिए हैं।
इसलिए पड़ी थी जरूरत कार्यक्रम कोरोना के समय विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में क्रमोन्नत करने के बाद इसलिए शुरू किया गया था ताकि ऐसे विद्यार्थी पिछली कक्षा के हिन्दी, अंग्रेजी तथा गणित विषय के उस कक्षा स्तर तक आ सकें, ताकि उन्हें अगली कक्षा में इन विषयों के अध्ययन में कठिनाई नहीं हो। इसके लिए वर्क बुक आधारित शिक्षण कराकर क्रमोन्नत कक्षा के कमजोर विद्यार्थियों को वर्तमान कक्षा स्तर तक लाने का प्रयास किया जाता है।