भीलवाड़ा

Bhilwara news : सरकार ने फिर बदला योजना का नाम

मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान किया

भीलवाड़ाJan 08, 2025 / 11:36 am

Suresh Jain

The government again changed the name of the scheme

Bhilwara news : राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम का नाम सरकार ने बदलकर अब मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान कर दिया है। कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के दक्षता आधारित मूल्यांकन को पहले राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के नाम से जाना जाता था। इसमें इन कक्षाओं के विद्यार्थियों का हिंदी, अंग्रेजी तथा गणित विषय का एसएसए मूल्यांकन किया जाता है। अब मूल्यांकन तो उसी आधार पर होगा, लेकिन अब इसे मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान नाम से जाना जाएगा।
पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं ने सभी डाइट प्राचार्यों को दक्षता आधारित मूल्यांकन के तहत सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा तीन से आठ तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का पूर्व कक्षा दक्षता आधारित मूल्यांकन एसएसए 1 का आयोजन जनवरी महीने में ही प्रस्तावित बताते हुए प्रभारियों और गोपनीय सामग्री प्राप्ति स्थान की जानकारी 8 जनवरी तक पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं की मेल पर भेजने के निर्देश दिए हैं।
इसलिए पड़ी थी जरूरत

कार्यक्रम कोरोना के समय विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में क्रमोन्नत करने के बाद इसलिए शुरू किया गया था ताकि ऐसे विद्यार्थी पिछली कक्षा के हिन्दी, अंग्रेजी तथा गणित विषय के उस कक्षा स्तर तक आ सकें, ताकि उन्हें अगली कक्षा में इन विषयों के अध्ययन में कठिनाई नहीं हो। इसके लिए वर्क बुक आधारित शिक्षण कराकर क्रमोन्नत कक्षा के कमजोर विद्यार्थियों को वर्तमान कक्षा स्तर तक लाने का प्रयास किया जाता है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सरकार ने फिर बदला योजना का नाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.