scriptBhilwara News: दिवाली पर आज से चार दिन के लिए बदली ट्रैफिक व्यवस्था, प्रमुख बाजार और मार्गों पर ये हुए बड़े बदलाव | Bhilwara News diwali 2024 traffic updates traffic system change for four days from today | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara News: दिवाली पर आज से चार दिन के लिए बदली ट्रैफिक व्यवस्था, प्रमुख बाजार और मार्गों पर ये हुए बड़े बदलाव

Diwali 2024: शहर में दीपोत्सव को लेकर प्रमुख बाजारों व मार्गों पर धनतेरस यानी 29 अक्टूबर से 01 नवंबर तक यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी।

भीलवाड़ाOct 29, 2024 / 11:15 am

Supriya Rani

Bhilwara News: शहर में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी पुख्ता रहेगी। चालक सफेद लाइन के अंदर दोपहिया वाहन पार्क कर सकेंगे। चालक चौपहिया वाहनों को सड़क पर हर कहीं खड़े नहीं कर सकेंगे। शहर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के त्रिस्तरीय बंदोबस्त किए। दूरबीन व ड्रोन से प्रमुख बाजारों व मार्गों पर निगाहें रहेगी। शहर में एसटीएफ व पुलिस बल तैनात है।
पेयजल आपूर्ति करने वाले टैम्पो व अन्य लोडिंग कार्यों में लगे वाहन का प्रवेश सुबह 09 बजे से पूर्व ही रहेगा। उसके बाद प्रवेश निषेध रहेगा। इससे यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुव्यवस्थित रहेगी। चौपहिया व दुपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए भी शहर में प्रमुख बाजारों व मार्गों पर स्थल निर्धारित किए हैं। शहर में चित्रकूटधाम नगर निगम, हरिसेवाधाम के पीछे, आजाद चौक, महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में दुपहिया व चौपहिया वाहन की पार्किंग हो सकेगी। रेलवे स्टेशन में चौपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे।

एकतरफा व्यवस्था

भीलवाड़ा में मंगलवार से 1 नंवबर तक प्रमुख बाजार व मार्गों पर यातायात की वनवे व्यवस्था रहेगी। शहर में मुरली विलास रोड, लोकजीवन के पास आजाद चौक, डांगी साडी के पास, सीतारामजी की बावड़ी, फ्रेंड्स मेडिकल के पास सेवा सदन रोड, भीमगंज व नगर परिषद चौराहा रोड पर वन-वे रहेगा।

यहां रहेगी रोक

दीपावली के दिन वाहन निषिद्ध क्षेत्र भी रहेंगे। इनमें मुरली विलास रोड से बाजार नंबर 02, स्टेशन रोड सिटी कंट्रोल के सामने से सदर बाजार, मशीनरी मार्केट से आजाद चौक मार्ग पर ब्यावर वाला हलवाई की गली, मशीनरी मार्केट से आजाद चौक मार्ग पर, बाजार न. 03 लोहिया मार्केट गली, मशीनरी मार्केट से आजाद चौक, नानक की दुकान वाले गेट से गोल प्याऊ मार्ग, छीपा बिल्डिंग से गोल प्याऊ, सूचना केंद्र से आजाद चौक मार्ग, सेवा सदन से सूचना केंद्र मार्ग, अस्पताल मुख्य द्वार से गांधी मार्केट, ल़क्ष्मी नारायण मंदिर मार्ग पर बाजार नंबर 2 की गली, हैड पोस्ट ऑफिस से गोल प्याऊ मार्ग, एलआईसी ऑफिस से सुभाष मार्केट मार्ग, आरएसईबी कार्यालय से इन्द्रा सर्कल मार्ग एवं बडौदा बैंक से सुभाष मार्केट मार्ग शामिल है।

दुपहिया वाहन यहां हो सकेंगे पार्क

शहर में राजकीय पशु चिकित्सालय के पास दुपहिया, स्टेशन चौराहा मस्जिद के पास, अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के सामने, नगर परिषद में दुपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। मुरली विलास रोड से राजेन्द्र मार्ग से कोतवाली तक (दक्षिण दिशा) एकतरफ चौपहिया वाहन, लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड पार्किंग (दक्षिण दिशा) एकतरफ चौपहिया व दुपहिया वाहन पार्किंग हो सकेंगे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara News: दिवाली पर आज से चार दिन के लिए बदली ट्रैफिक व्यवस्था, प्रमुख बाजार और मार्गों पर ये हुए बड़े बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो