परिवहन विभाग के अनुसार एमनेस्टी योजना-2024 में अब अंतिम सप्ताह शेष रह गया है। दर्ज प्रकरणों में राज्य सरकार ने जुर्माने में करीब 96 प्रतिशत की छूट दी है। 30 जून 2024 तक के प्रकरणों के निस्तारण पर ट्रकों में एक लाख रुपए और ट्रैक्टर ट्राली में अधिकतम जुर्माना 7500 रुपए रखा है। अभी काफी प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें जुर्माना राशि वसूली योग्य है। वाहन मालिक समय रहते यह राशि जमा कराते है तो उन्हें एमनेस्टी योजना-2024 का लाभ मिलेगा वही राशि भी कम जमा करानी होगी।