भीलवाड़ा

Bhilwara news : शिक्षा में भीलवाड़ा जिला तीन पायदान लुढ़का, अब 11वें नंबर पर

शीर्ष तीन में सीकर, डूंगरपुर व चूरू

भीलवाड़ाJan 17, 2025 / 11:05 am

Suresh Jain

Bhilwara district slipped three places in education, now at 11th position

Bhilwara news : प्रदेश के जिलों में शैक्षिक उन्नयन के मामले में भीलवाड़ा पिछड़ रहा है।राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की मासिक रैंकिंग में लगातार खराब प्रदर्शन के चलते भीलवाड़ा 11वीं पायदान पर पहुंच गया। शाला दर्पण पर प्रस्तुत डेटा के आधार पर परिषद प्रतिमाह सभी 33 जिलों की रैंकिंग जारी करता है। इसके विशिष्ट पैरामीटर्स हैं। इसमें शैक्षिक, नामांकन, सामुदायिक सहभागिता व आधारभूत सुविधा के आधार पर मिले अंकों से ऑनलाइन रैंक तय की जाती है। शैक्षणिक श्रेणी के पुरस्कार पर 15 अंक, छात्र उपस्थिति के लिए 5 अंक, पुस्तक वितरण के पांच अंक, बोर्ड परीक्षा में चार एवं पांच स्टार रैंकिंग के 30 अंक, नामांकन वृद्धि के 10 अंक, उजियारी पंचायत के 5 अंक, ज्ञान संकल्प पोर्टल पर दान राशि के 10 अंक, पीटीएम में अभिभावकों की मौजूदगी के 5 अंक, आईसीटी लेब के 5 अंक, एसडीएमसी बैठक के 5 अंक एवं खेल मैदान के 5 अंक तय हैं। इन सभी पैरामीटर्स पर भीलवाड़ा नवम्बर 2024 में जारी रैंकिंग में तीसरे स्थान से लुढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गया। दिसम्बर 24 में भीलवा़ड़ा 11वें नंबर पर पहुंचा। वहीं
प्रदेश के अच्छे प्रदर्शन वाले जिलों में सीकर, डूंगरपुर, चूरू, टोंक तथा कोटा हैं। अंतिम पांच में उदयपुर, जालोर, धौलपुर, दौसा तथा बांसवाड़ा शामिल है।

सुधार के दिए निर्देश

शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने विश्लेषण के आधार पर अपने जिले व ब्लॉक के कमजोर रहे क्षेत्रों में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने को कहा।
जिला स्कोर

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : शिक्षा में भीलवाड़ा जिला तीन पायदान लुढ़का, अब 11वें नंबर पर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.