- एक अप्रेल तक होगा पीएम श्री स्कूलों का चयन
Bhilwara news : देशभर में पीएम श्री योजना के तहत खोले जाने वाले विद्यालयों का चयन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से शुरू हो गए। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयकों (समग्र शिक्षा) को उनके जिले में योजना के तहत नियम पूरे करने वाले स्कूलों के चैलेंज पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से 24 मार्च तक कराने को कहा है। आवेदित स्कूलों का जिला स्तर पर सत्यापन 25 मार्च तक तथा राज्य स्तर पर सत्यापन और अनुमोदन 28 मार्च तक करके केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भेजे जाएंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से 1 अप्रेल तक पीएमश्री योजना में स्कूलों का चयन होगा। इसके बाद चयनित स्कूलों में योजना के तहत प्रवेश होंगे।
यह है पीएम श्री योजना
योजना के तहत स्कूलों का चयन सातवें चरण के लिए किया जा रहा है। इससे पूर्व 6 चरणों में चयन किया जा चुका है। योजना में राजस्थान के 21 हज़ार 356 सरकारी स्कूलों को बेंचमार्क विद्यालय माना गया है। प्रदेश के कुल 718 स्कूलों को योजना में शामिल किया जाएगा। योजना के तहत 1 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से चयनित स्कूल को दिया जाता है।