भीलवाड़ा

Bhilwara news : विद्यार्थियों की अपार आईडी 15 दिसंबर तक करनी होगी जनरेट

ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री

भीलवाड़ाNov 27, 2024 / 11:10 am

Suresh Jain

Apaar ID of students will have to be generated by 15 December

Bhilwara news : केंद्र सरकार की वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत राज्य के सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की 12 अंकों की अपार आईडी 15 दिसंबर तक जनरेट करनी होगी। शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने निदेशक माध्यमिक तथा प्रारंभिक शिक्षा को निर्धारित अवधि में हर विद्यार्थी की 12 अंकों की अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी जनरेट करने के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण तथा निदेशालय से सघन मॉनिटरिंग करने को कहा है।
यू डाइस पोर्टल के माध्यम से जनरेट की जाने वाली अपार आईडी में संभावित समस्याओं के निराकरण के लिए विभाग ने गाइडलाइन जारी की। इसमें मोबाइल एरर आने पर जनरल प्रोफाइल में जाकर मोबाइल नंबर बदलने को बताया है। अगर आरकेएस 2003 जनरल प्रोफ़ाइल में विद्यार्थी के आधार में 999 प्रदर्शित होने पर सही आधार नंबर अपडेट करने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। अपार आईडी पर आधार ऑथेंटिकेशन का एरर प्रदर्शित हो, तो इसका समाधान आधार पोर्टल पर विद्यार्थी की डिटेल सही कराने पर ही अपार आईडी जनरेट हो पाएगी। संस्था प्रधानों को यू डाइस पोर्टल से इसे जनरेट करना होगा, जो सीधे डीजी लॉकर से जुड़ी होगी। एक बार एक विद्यार्थी की अपार आईडी जारी होने के बाद वो आईडी उस विद्यार्थी की पूरी शैक्षिक कुंडली प्रदर्शित करेगी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : विद्यार्थियों की अपार आईडी 15 दिसंबर तक करनी होगी जनरेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.