बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पांच जनवरी को समाप्त होगा और 6 जनवरी को गुरु गोविन्दसिंह जयंती है। ऐसे में सात जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे। अब निदेशालय की ओर से 10 जनवरी से 31 मई तक वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करने का समय निर्धारित किया गया है। जबकि 16 मई से स्कूलों में ग्रीष्मावकाश शुरू हो जाता है।