भीलवाड़ा

Bhilwara news : चार हजार किलो सब्जियों से तैयार होगा अन्नकूट का प्रसाद

संकटमोचन हनुमान मंदिर में तैयारी

भीलवाड़ाOct 22, 2024 / 10:42 am

Suresh Jain

Annakut Prasad will be prepared from four thousand kilos of vegetables

Bhilwara news : भीलवाड़ा शहर के संकटमोचन हनुमान मंदिर में 2 नवम्बर को अन्नकूट महोत्सव के लिए महंत बाबूगिरी के निर्देशन में तैयारी शुरू कर दी। अन्नकूट का प्रसाद तैयार करने में चार हजार किलो से अधिक विभिन्न सब्जियों का उपयोग होगा। इसके लिए पचास से अधिक हलवाइयों की टीम काम करेंगी। अन्नकूट के प्रसाद को तैयार करने में 20 से अधिक तेल के टिन एवं पांच टिन घी का उपयोग होगा। सब्जियों के साथ चावल एवं चवले बनाए जाएंगे। सब्जी तैयार करने में पनीर के माथ काजू,बादाम, किशमश, पिस्ता, केसर आदि मिलाए जाएंगे। अन्नकूट के प्रसाद में मरके, गुलाबजामुन भी शामिल होंगे। मंदिर ट्रस्टी महावीर अग्रवाल एवं रमेश बंसल ने बताया कि अन्नकूट पर शाम को आरती के बाद प्रसाद का वितरण होगा। हजारों भक्तों के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : चार हजार किलो सब्जियों से तैयार होगा अन्नकूट का प्रसाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.