फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमस्वरूप गर्ग ने कलक्टर को दिए ज्ञापन में कहा कि टैंडर शर्तों में कम्पोजिट यूनिट यानी एक निर्माण फैक्ट्री में कपड़ा उत्पादन के सभी कार्य का होना शामिल किया। इसके तहत सभी काम एक ही उद्योग में हो यानी वह कम्पोजिट यूनिट के लिए है। दूसरी शर्त में टैंडर में वही हिस्सा ले सकता जो पूर्व में 100 करोड़ के आर्डर का सरकारी एक्जीक्युशन कर रखा है। इनकी पालना बड़ी इकाइयां ही कर सकती है। भीलवाड़ा में एमएसएमई उद्योग है जिन्हें बढ़ावा देने के लिए शर्तेां में परिवर्तन आवश्यक है।