भीलवाड़ा

Bhilwara news : स्कूल ड्रेस के लिए 3.5 करोड़ मीटर कपड़ा चाहिए

सरकार की शर्ताें का भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन ने किया विरोध

भीलवाड़ाSep 12, 2024 / 11:43 am

Suresh Jain

3.5 crore meters of cloth is needed for school uniforms

Bhilwara news : भीलवाड़ा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ड्रेस कोड के तहत साढ़े तीन करोड़ मीटर कपड़े की जरूरत होगी। इसकी यूनिफार्म उत्पादकों ने तैयारी शुरू कर दी। स्कूलों में नई यूनिफार्म के लिए भीलवाड़ा से पर्याप्त कपड़ा उपलब्ध हो सकेगा। सरकारी स्कूलों में ड्रेस कोड के तहत 3.5 करोड़ मीटर कपड़े के लिए भाजपा सरकार ने टैंडर जारी किए। इस टैंडर की शर्ताें को लेकर भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के अध्यक्ष व सांसद दामोदर अग्रवाल ने विरोध किया। इसे लेकर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल को शर्तों में बदलाव के लिए पत्र लिखा।
फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमस्वरूप गर्ग ने कलक्टर को दिए ज्ञापन में कहा कि टैंडर शर्तों में कम्पोजिट यूनिट यानी एक निर्माण फैक्ट्री में कपड़ा उत्पादन के सभी कार्य का होना शामिल किया। इसके तहत सभी काम एक ही उद्योग में हो यानी वह कम्पोजिट यूनिट के लिए है। दूसरी शर्त में टैंडर में वही हिस्सा ले सकता जो पूर्व में 100 करोड़ के आर्डर का सरकारी एक्जीक्युशन कर रखा है। इनकी पालना बड़ी इकाइयां ही कर सकती है। भीलवाड़ा में एमएसएमई उद्योग है जिन्हें बढ़ावा देने के लिए शर्तेां में परिवर्तन आवश्यक है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : स्कूल ड्रेस के लिए 3.5 करोड़ मीटर कपड़ा चाहिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.