सड़कों पर वाहनों का बेड़ा बढ़ रहा है। नए वाहनों के प्रति युवाओं में क्रेज बढ़ा है। इस साल फेस्टिव सीजन में जितने वाहन बिके हैं, उतने पिछले पांच साल में भी नहीं बिके हैं। साल 2024 के नवंबर में वाहन बिक्री का रेकार्ड बना है।
नवम्बर में वाहनों का रेकार्ड पंजीयन जिला परिवहन विभाग में नवंबर में कुल 6175 नए वाहनों का पंजीयन हुआ। इस साल अब तक का रेकार्ड है। यह आंकड़ा अक्टूबर के 3676 के मुकाबले दोगुने से अधिक है। पूरे साल के औसत के अनुसार तीन गुना तक नवंबर में नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इस साल केवल सितंबर में सबसे कम वाहनों की बिक्री हुई। तब महज 1504 नए व्हीकल पंजीकृत हुए।
दुपहिया वाहनों की अधिक खरीद नवंबर में कुल पंजीकृत 6175 वाहनों में 5887 मोटरसाइकिल व स्कूटर है। सबसे ज्यादा नए वाहन सडक़ों पर उतरे हैं, उनमे दुपहिया टॉप पर है। वाहनों की श्रेणी अनुसार 251 ट्रांसपोर्ट और 5300 वाहन नॉन ट्रांसपोर्ट कैटेगरी में पंजीकृत हैं। मोटरसाइकिल व स्कूटर भीलवाड़ा में 2024 में पंजीकृत वाहन 28033 है। यह आंकड़े 26 दिसंबर तक जिला परिवहन विभाग के हैं।
पंजीकृत नए वाहनों की संख्या माह वाहन