भीलवाड़ा

Bhilwara news :जिला प्रमुख समेत 15 हजार नवसाक्षरों ने दी साक्षरता परीक्षा

भीलवाड़ा जिला प्रमुख बरजी देवी भील समेत 15084 महिला व पुरुषों ने रविवार को साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा दी। भीलवाड़ा, शाहपुरा तथा बदनोर क्षेत्र में 606 केंद्र बनाए थे।

भीलवाड़ाSep 23, 2024 / 10:23 am

Suresh Jain

15 thousand neo-literates including the district head took the literacy test

Bhilwara news: भीलवाड़ा जिला प्रमुख बरजी देवी भील समेत 15084 महिला व पुरुषों ने रविवार को साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा दी। भीलवाड़ा, शाहपुरा तथा बदनोर क्षेत्र में 606 केंद्र बनाए थे। परीक्षा सुबह 10 से शाम 5 बजे तक हुई। इसमें नवसाक्षर अपनी सुविधानुसार समय पर उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल हुए।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू ने बताया कि निदेशालय साक्षरता एवं सतत् शिक्षा की ओर से जिले को 15 हजार नवसाक्षरों को परीक्षा में बैठाने का लक्ष्य दिया था। 15084 परीक्षार्थी में 4, 360 पुरुष व 10,724 महिलाओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया।
गारू, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाणा डॉ. रामेश्वर जीनगर एवं शांतिलाल छापरवाल ने सुवाणा, आरजिया, भदालीखेडा, सुरास व पांसल परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

रायपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेमाणा में जिला प्रमुख बरजी ने हिस्सा लिया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रायपुर राजेश शर्मा, ब्लॉक समन्वयक गहरी लाल कुमावत की भूमिका अहम रही। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवाणा में महिलाएं गीत गाती परीक्षा देने आई। जिला कारागृह के 30 बंदी भी परीक्षा में शामिल हुए। कारागृह अधीक्षक भेरू सिंह व जैलर स्वीटी स्पेला ने बताया कि बंदियों में परीक्षा के प्रति विशेष उत्साह देखा गया।
परीक्षा में नवसाक्षरो की ब्लॉकवार स्थिति

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news :जिला प्रमुख समेत 15 हजार नवसाक्षरों ने दी साक्षरता परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.