भीलवाड़ा

Bhilwara news : 10,840 करोड़ के 143 एमओयू होंगे, मिलेगा 23 हजार को रोजगार

राइजिंग राजस्थान के तहत जिला स्तरीय इंवेस्टर मीट आज

भीलवाड़ाNov 08, 2024 / 09:39 am

Suresh Jain

143 MoUs worth Rs 10,840 crore will be signed, 23 thousand people will get employment

Bhilwara news : 10,840 करोड़ के 143 एमओयू होंगे, मिलेगा 23 हजार को रोजगार राइजिंग राजस्थान के तहत जिला स्तरीय इंवेस्टर मीट शुक्रवार सुबह 10 बजे मंगरोप रोड स्थित होटल ग्लोरिया इन में होगी। इसमें 10 हजार 840 करोड़ के 143 एमओयू प्रस्तावित है। इनके धरातल पर उतरने पर करीब 23 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार यह मीट युवाओं को रोजगार प्रदान करने और जिले में निवेश बढ़ाने के लिए उपयोगी साबित होगी। जिला स्तरीय समिट के बाद राज्य स्तरीय समिट में भी एमओयू किए जा सकेंगे।
एमओयू की स्थिति

जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक केके मीना ने बताया कि 62 एमओयू टेक्सटाइल सेक्टर में हुए। इनमें 4621 करोड़ के निवेश प्रस्तावित है। इनसे 9320 लोगों को रोजगार मिलेगा। आयरन व स्टील में 2661 करोड़ के 6 एमओयू होंगे। इनमें 7590 लोगों को रोजगार मिलेगा। एग्रो एंड फूड में 33 करोड़ के 11 एमओयू, चिकित्सा क्षेत्र 371 करोड़ के 7 एमओयू, खनिज क्षेत्र 1824 करोड़ के 11 एमओयू, पर्यटन क्षेत्र के 809 करोड़ के 10 एमओयू, फर्नीचर 12 करोड़ के 3, प्लास्टिक 9 करोड़ के 2, पेट्रोल सेक्टर 159 करोड़ के 7, अन्य 337 करोड़ के 24 एमओयू सहित कुल 10 हजार 840 करोड़ के 143 एमओयू होने प्रस्तावित हैं।
20 स्टॉल लगाई जाएगी

एक जिला एक उत्पाद को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इनमें 7 स्टॉल टेक्सटाइल से जुड़ी होगी। इनमें यार्न, सूटिंग व कपड़ा होगा। इनके अलावा माईनिंग, भीलवाड़ा डेयरी, रेडिमेड गारमेंट, बैंकिंग सेक्टर, मेडिकल की स्टॉल होगी। राज्य स्तरीय निवेश व जिले की भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं औद्योगिक परिदृश्य का चित्रण करते हुए डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।
रीको ने विकसित किए गए 11 औद्योगिक क्षेत्र

रीको के अतिरिक्त महाप्रबंधक पीआर मीणा ने बताया कि जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए रीको द्वारा 11 औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए है। इनमें बिलिया फेज 1, फेज 2, फेज 3, फेज 4, रीको विस्तार, औद्योगिक सम्पदा, ग्रोथ सेन्टर हमीरगढ़, बीगोद, कान्याखेड़ी, करणपुरा, उखलिया, बिजौलिया आदि प्रमुख है। राज्य सरकार द्वारा भीलवाड़ा में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए रूपाहेली में 1292.14 बीघा भूमि का आवंटन किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में महुआकलां में 85.25 हैक्टेयर, खाखलां 45.55 हैक्टेयर, किड़ीमाल में 47.18 हैक्टेयर, धुवाला 49.08 हैक्टेयर, मोड़ का निम्बाहेड़ा (आसींद) में 99.72 हैक्टेयर तथा नाहरी (रायपुर) में 17 हैक्टेयर में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाना प्रस्तावित है। भूमि का आवंटन रीको को किया जा चुका है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : 10,840 करोड़ के 143 एमओयू होंगे, मिलेगा 23 हजार को रोजगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.