भीलवाड़ा

Bhilwara news : 24 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश, 13054 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

सीईटी: परीक्षा का आज अन्तिम दिन, 14, 544 ने करवाया पंजीयन

भीलवाड़ाOct 24, 2024 / 11:30 am

Suresh Jain

Entry amid tight security at 24 centers, 13054 candidates appeared for the exam

Bhilwara news : भीलवाड़ा में समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) बुधवार को 24 केंद्रों पर हुई। दूसरे दिन भी परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू हुई। केंद्रों पर दो पारियों में 14,544 के मुकाबले 13,054 परीक्षार्थी शामिल हुए। 1490 जने अनुपस्थित रहे। परीक्षा गुरुवार को भी दो पारी में होगी। इसमें भी 14,544 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
भीलवाड़ा के सभी 24 केंद्रों पर प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की कड़ी जांच की गई। केंद्रों पर अधिकांश अभ्यर्थी महिलाएं ही रहीं। एडीएम (शहर) प्रतिभा ने बताया कि 24 अक्टूबर तक होने वाली सीईटी के लिए प्रशासन ने माकूल इंतजाम किए। निर्धारित ड्रेस कोड को जांचने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा पक्ष में बैठने की अनुमति दी गई।
पहली में 875 व दूसरी पारी में 615 अनुपस्थित

पात्रता परीक्षा में बुधवार को 13054 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें प्रथम पारी में 6397 एवं द्वितीय पारी में 6657 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। क्रमश: 875 एवं 615 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, लेटेस्ट फोटो, ट्रांसपेरेंट बॉल पेन और अपडेटेड फोटो आईडी के अलावा अन्य किसी सामग्री के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
मोबाइल जमा कराने को लगी कतार

एक परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों को प्रवेश लेने से पहले अपने साथ लाए मोबाइल को जमा कराने के लिए भी कतार में कड़ा होना पड़ा। मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए अभ्यर्थियों से शुल्क भी लिया गया था।
बसों की व्यवस्था

रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि भीलवाड़ा जिले से अन्य जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए बुधवार को भी बसें चलाई गई। अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए नियमित अंतराल से बसों का संचालन किया गया।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : 24 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश, 13054 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.