सीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर ने बताया कि सुवाणा ब्लॉक के विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि वे अपने यहां के छात्र संख्या के आधार पर 9 से 12वीं तक प्रति छात्र 25 रुपए का शुल्क लेकर बुधवार को ही चेक के माध्यम से राशि जमा कराए। सुवाणा ब्लॉक में 151 विद्यालयों में कुल 27,944 छात्र है। शाहपुरा व भीलवाड़ा जिले के कुल 14 ब्लॉक में 1 लाख 28 हजार 936 छात्र है। पेपर 1 लाख 30 हजार 420 मिलेंगे। 25 रुपए शुल्क के आधार पर 32 लाख 60 हजार 500 रुपए जमा कराने होंगे।
लेबर कॉलोनी में आएंगे पेपर समान परीक्षा प्रभारी अशोक जेथलिया ने बताया कि 14 ब्लॉक के पेपर बुधवार को भीलवाड़ा के लेबर कॉलोनी स्कूल में आएंगे। इन्होंने सभी पेपर को 14 कमरों में कड़ी सुरक्षा के बीच रखे जाएंगे। इसके लिए सभी 14 कमरों को पूरी तरह से खाली करवा दिए गए। इन कमरों को पेपर के आधार पर तैयार कर लिया गया है। 12 दिसंबर तक जिले के सभी ब्लॉक के पीईईओ एवं यूसीईईओ को पेपर वितरित कर दिए जाएंगे।
थानों में रखे जाएंगे पेपर पेपर संबन्धित थानों में रखवाए जाएंगे। इसके लिए थाना प्रभारी से चर्चा की गई। कुछ थाना प्रभारी ने पेपर लेने से मना कर दिया। इससे कुछ विद्यालयों को पेपर लाने में परेशानी हो सकती है। सांगवा कारोई थाने से मात्र 7 से 8 किलोमीटर दूर है, लेकिन काराई थाने ने पेपर रखने से मना कर दिया है। ऐसे में पेपर स्कूल से 25 किलोमीटर दूर बागोर थाने में रखवाए जाएंगे। इसी प्रकार धूलखेड़ा विद्यालय के पेपर मांडल थाने में रखे जाएंगे।
कल वितरित होंगे पेपर जीनगर ने बताया कि सुवाणा ब्लॉक के पेपर 12 दिसंबर को भीलवाड़ा लेबर स्कूल से वितरित होंगे। सुवाणा शहर में सुबह 8 से 9 बजे तक तथा सुवाणा ग्रामीण पीईईओ सुबह 9 से 10 बजे तक पेपर वितरित होंगे। सभी पीईईओ व यूसीईईओ विद्यालयवार व विषयवार छात्रों की संख्यात्मक सूचना प्रपत्र एवं परीक्षा शुल्क जमा कराने की रसीद साथ लाना होगा।
छात्रों की स्थिति कक्षा छात्र