भीलवाड़ा

Bhilwara news : भीलवाड़ा में अब चलने लगे 10 के सिक्के, व्यापारी करने लगे लेनदेन

बैंक अब भी नहीं कर रहे निर्देशों की पालना

भीलवाड़ाSep 08, 2024 / 12:17 pm

Suresh Jain

10 rupee coins are now in use in Bhilwara city

Bhilwara news : भीलवाड़ा राजस्थान पत्रिका की पहल पर अब शहर में 10 के सिक्के चलन में आने लगे हैं। व्यापारी भी 10 के सिक्कों का लेनदेन करने लगे हैं। हालांकि कुछ बैंक अब भी लीड बैंक मैनेजर के निर्देशों की पालना नहीं कर रहे हैं। इस कारण व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई प्रमुख बैंकों ने अपने कैश काउंटरों पर पोस्टर चस्पा नहीं किए हैं कि उनके यहां 10 के सिक्कों का लेनदेन किया जाता है।
शहर के सुभाषनगर, इंद्रा मार्केट, महाराणा मार्केट, रेलवे स्टेशन, पटेलनगर मीरा सर्कल समेत अन्य प्रमुख होटलों में अब 10 का सिक्का लिया जाने लगा है। बाजार में सिक्के भी आने लगे हैं, लेकिन नए व पुराने 10 के नोट बाजार में नहीं मिल रहे हैं। इसके चलते सिक्कों का लेन-देन शुरू हो गया।
व्यापारियों ने लगाए पोस्टर

शहर के कई व्यापारियों ने शनिवार को अपनी दुकान के बाहर 10 के सिक्के का लेनदेन किया जाता है के पोस्टर लगाए गए हैं। मेडिकल स्टोर के संचालक मनीष शर्मा ने दुकान पर आए ग्राहक से 10-10 के सिक्के लिए। शर्मा ने ग्राहक से भी कहा कि वे दुकानदार से भी सिक्के लें ताकि वह चलन में आ सके।
सभी 10 के सिक्के वैध

बैंक मैनेजर हैमेन्द्र कौशिक ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक से जारी सभी तरह के सिक्के वैध हैं। आरबीआई ने भी सभी बैंकों से कहा कि वे अपनी शाखाओं को इन्हें स्वीकार करें। आरबीआई ने करीब 14 तरह के सिक्के जारी किए हैं। ये सभी विभिन्न प्रकार की थीम पर आधारित हैं। 14 तरह के डिजाइन वाले ये सभी सिक्के कानूनी तौर मान्य हैं।
बैंक ने नहीं लगाए पोस्टर

व्यापारियों का कहना है कि शहर के प्रमुख बैंकों में कुछ ने अब तक अपने कैश काउंटर पर सिक्के लेनदेने के पोस्टर नहीं लगाए है। हालांकि वे दस के सिक्के ले रहे है, लेकिन पोस्टर लगाने से हर उपभोक्ता को यह जानकारी होगी कि यहां भी दस के सिक्के जमा होते है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : भीलवाड़ा में अब चलने लगे 10 के सिक्के, व्यापारी करने लगे लेनदेन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.