भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र में 25 नई सीटें और बढ़ेगी। इसके साथ यहां प्रथम वर्ष के नए बैच में सीट अब 125 हो जाएगी। ये नई सीटें केन्द्र के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण व्यवस्था लागू होने से बढ़ सकेगी। राजस्थान पत्रिका ने 4 जून 2019 को ‘भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में बढ़ सकती है 25 सीटेंÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित करते हुए ये संकेत पूर्व में दे दिए थे।
कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.अरुण गौड़ ने बताया कि भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के नए बैच के लिए कॉलेज प्रशासन ने 125 सीटें होने की संभावना के चलते प्रारम्भिक तैयारी कर ली है। विभागीय स्तर पर इसके आदेश का इंतजार है। कॉलेज के प्रथम वर्ष की परीक्षा 3 जुलाई से शुरू हो रही है। ये परीक्षा 18 जुलाई तक होगी।
नीट परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज में प्रथम वर्ष के नए बैच के सौ विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो रही है। ये काउंसलिंग दो चरणों में होगी। पहला चरण 15 से 17 जून तथा दूसरा चरण 25 जून से 7 जुलाई तक होगा।