scriptभीलवाड़ा मंडी : मक्का व चना के भावों में कमी | Bhilwara Mandi: Reduction in prices of maize and gram | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा मंडी : मक्का व चना के भावों में कमी

चांदी में 300 रुपए प्रति किलोग्राम की तथा सोने के भाव में 50 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है।

भीलवाड़ाAug 23, 2023 / 05:23 pm

Suresh Jain

भीलवाड़ा मंडी : मक्का व चना के भावों में कमी

भीलवाड़ा मंडी : मक्का व चना के भावों में कमी

भीलवाड़ा @ पत्रिका. भीलवाड़ा कृषि मंडी में बुधवार को फसलों से भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2430 से 2550 मक्का 2050 से 2600, चना 5200 से 5750, जौ 1625 से 1740, सरसों 5100 से 5600 रुपए, अजवाइन 16000 से 19000 हजार रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। बुधवार को मंडी में मक्का व चना के भावों में कमी आई है।

 

भीलवाड़ा सर्राफा- बुधवार को चांदी व सोने के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिला। चांदी में 300 रुपए प्रति किलोग्राम की तथा सोने के भाव में 50 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है। चांदी प्रति किलो -72500, टंच -73700, सोना 10 ग्राम- 60150 जेवराती-56550 रवा- 60100 कलदार- 800 रुपए प्रति नग।

भीलवाड़ा किराणा- चीनी 42, मूंग मोगर 110, उड़द मोगर 120, तुअर दाल 150 से 160, मूंग दाल 100, उड़द दाल 110 चना दाल 75, मसूर दाल 80, मैदा 40, सूजी 45, चावल टुकड़ी बासमती 55, चावल बासमती 100 से 120, देसी घी 520 से 560 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 195 से 210 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 120, तेल सरसों 140 से 150, सौंफ 400 से 410, जीरा 700 से 760, मैथी 90 से 100, धनिया साबुत 180 से 200, राई 100 से 120, अजवाइन 300 से 310, चायपत्ती 340 से 400, गोला 200, काबूली चना 160 से 170, काला चना 75, पोहा 55, गेहूं का आटा 33 से 40, बेसन 85, हल्दी पिसी 200 से 210, मिर्च 300 से 400 रुपए प्रति किलो के भाव रहे।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा मंडी : मक्का व चना के भावों में कमी

ट्रेंडिंग वीडियो