बीजेपी कैंडिडेट दामोदर अग्रवाल की जीत के बाद बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है। वहीं कांग्रेस के जिला मुख्यालय पर सन्नाटा छाया हुआ है। कांग्रेस ने पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी शुरुआती रुझान से ही पिछड़ते नजर आए। उनकी हार के बाद उनके समर्थक निराश है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान की बेटियों के लिए गुड न्यूज, इन 35 जिलों में भजनलाल सरकार देगी ये सुविधा भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई। इस सीट पर कुल 60.37 फीसदी मतदान हुए थे। भीलवाड़ा के चुनावी इतिहास में सबसे अधिक वोटिंग का रिकॉर्ड 2019 में 67.58 प्रतिशत रहा है। भीलवाड़ा से बीजेपी के दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस के डॉ. सीपी जोशी समेत 10 प्रत्याशी मैदान में हैं।