भीलवाड़ा

कुश्ती की नर्सरी बना ये जिला, यहां के पहलवान देश-विदेश तक कर रहे नाम रोशन

देशभर में वस्त्र नगरी के नाम से पहचान रखने वाले भीलवाड़ा का कुश्ती में भी बड़ा नाम है। यहां के विभिन्न अखाड़ों से निकल रहे पहलवानों का देश-प्रदेश में दबदबा है। भीलवाड़ा व पुर के अखाड़ों से करीब पांच हजार पहलवान निकल चुके हैं। वर्ष 2009 के बाद से भीलवाड़ा के युवाओं में कुश्ती के प्रति रूचि तेजी से बढ़ी है।

भीलवाड़ाAug 22, 2023 / 01:07 pm

Akshita Deora

सुरेश लाहौर/भीलवाड़ा. देशभर में वस्त्र नगरी के नाम से पहचान रखने वाले भीलवाड़ा का कुश्ती में भी बड़ा नाम है। यहां के विभिन्न अखाड़ों से निकल रहे पहलवानों का देश-प्रदेश में दबदबा है। भीलवाड़ा व पुर के अखाड़ों से करीब पांच हजार पहलवान निकल चुके हैं। वर्ष 2009 के बाद से भीलवाड़ा के युवाओं में कुश्ती के प्रति रूचि तेजी से बढ़ी है। सालभर में कुश्ती के विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदेश में जितने मेडल आते हैं, उसमें 50 प्रतिशत भीलवाड़ा के पहलवानों के होते हैं। मेवाड़ में कुश्ती के पुरोधा रहे उस्ताद हीरापुरी पहलवान भी भीलवाड़ा के ही हैं। हीरापुरी पहलवान के शिष्य मदन पहलवान के समय 70-80 का दशक भीलवाड़ा की कुश्ती का एक तरह से स्वर्णिम काल माना जाता है। मदन पहलवान लगातार 16 साल तक राजस्थान चैम्पियन रहे। वर्ष 1973, 74 और 1975 में भी लगातार ऑल रेल्वे चैम्पियन गोल्ड मेडलिस्ट रहे। देश में कुश्ती के पुरोधा रहे गुरु हनुमान अखाड़े के चार प्रमुख नामी पहलवानों में भीलवाड़ा के मदन पहलवान भी शामिल थे।

उस्ताद हीरापुरी ने कुश्ती को दिया नया मुकाम
हीरापुरी उस्ताद ने अपने साथियों प्यारचंद उस्ताद, घीसू पहलवान व देवा उस्ताद के साथ मिट्टी के अखाड़े में कामयाबी का सिलसिला शुरू किया, वो आज मेट के जमाने तक सफलता की कहानी लिख रहा है। अंतरराष्ट्रीय पहलवान मदन गुर्जर ने देश के कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में दबदबा कायम किया।

यह भी पढ़ें

स्कूलों के लिए बना नया मॉड्यूल, अब बच्चों को बॉयज-गर्ल्स कहकर नहीं बुला पाएंगे टीचर




भीलवाड़ा के उपनगर पुर में घर-घर में पहलवान हैं। पुर की शिव व्यायामशाला एक तरह से मदर व्यायामशाला है।
-कल्याण विश्नोई, एनआईएस, कुश्ती

यहां के अखाड़ों से करीब 5 हजार पहलवान निकल चुके हैं। वर्ष 2009 के बाद से भीलवाड़ा के युवाओं में कुश्ती के प्रति रुचि बढ़ी है।
-जगदीश जाट, कुश्ती कोच

Hindi News / Bhilwara / कुश्ती की नर्सरी बना ये जिला, यहां के पहलवान देश-विदेश तक कर रहे नाम रोशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.