भीलवाड़ा

भीलवाड़ा महोत्सव के शुभारंभ पर निकाली शोभायात्रा में दिखी कला, संस्कृति की झलक

दो वर्ष के अंतराल के बाद जोश एवं उत्साह से तीन दिवसीय ‘भीलवाड़ा महोत्सव’ का शुभारंभ रविवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ

भीलवाड़ाDec 24, 2017 / 01:53 pm

tej narayan

दो वर्ष के अंतराल के बाद जोश एवं उत्साह से तीन दिवसीय भीलवाड़ा महोत्सव का शुभारंभ रविवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ।

भीलवाड़ा।
दो वर्ष के अंतराल के बाद जोश एवं उत्साह से तीन दिवसीय ‘भीलवाड़ा महोत्सव’ का शुभारंभ रविवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा कलक्ट्रेट से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए चित्रकूटधाम पर पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शोभायात्रा के बाद स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों द्वारा विविध लोककलाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया गया।
 

READ: पैैथर से ग्रामीणों में दहशत, तगरिया क्षेत्र में लगी एक माइन्स में गायों का किया शिकार

 

भीलवाड़ा में 2 साल बाद फिर आज भीलवाड़ा महोत्सव की शुरुआत धूमधाम के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय से हुई इस मौके पर मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने ध्वजा रोहण किया। इस मौके पर शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया शोभायात्रा में मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर के साथ विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल सभापति ललिता समदानी , जिला प्रमुख शक्तिसिंह उप सभापति मुकेश शर्मा जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल के साथ ही राजनेता अधिकारी और स्वयंसेवी संगठनों के लोग शामिल हुए शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई चित्रकूटधाम पहुंचेगी शोभायात्रा में विभिन्न आकर्षक झांकियां भी शामिल है।
 

PIC : ट्रक पलटने लगा वह बचने के लिए कूदा तो उसी के नीचे दबा, वाहन में सवार लोगों के नहीं आई खरोंच तक

 

आकृति कला संस्थान द्वारा चित्रकूटधाम में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। 24 से 26 दिसम्बर तक चित्रकूटधाम में भीलवाड़ा की कला, संस्कृति एवं सभ्यता को समाहित करते हुए बहुआयामी विविधताओं को दर्शाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भीलवाड़ा महोत्सव को लेकर शहर के प्रमुख चौराहों पर भव्य सजावट की गई।

कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं
चित्रकूटधाम में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। शोभायात्रा के बाद चित्रकूटधाम में दोपहर मेहन्दी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, माण्डना प्रतियोगिता होगी। जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने सभी राजकीय एवं निजी कार्यालयों, गैर सरकारी एवं स्वयंसेवी संगठनों, गणमान्यजनों, वरिष्ठ नागरिकों, मीडियाकर्मियों, छात्रा-छात्राओं, युवाजनों तथा आमजन से शोभायात्रा सहित भीलवाड़ा महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा महोत्सव के शुभारंभ पर निकाली शोभायात्रा में दिखी कला, संस्कृति की झलक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.