भीलवाड़ा

घ्‍ाूमर की गूूंज व भांगड़ा की धूम ने मन मोहा

भीलवाड़ा महोत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक संध्या

Dec 26, 2017 / 10:24 pm

tej narayan

1/6

पंजाबी भांगड़ा की धूम और राजस्थानी घूमर की गूंज। जब हिंदी व राजस्थानी गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां दी तो उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया। मौका था भीलवाड़ा महोत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक संध्या का।

2/6

चित्रकूटधाम में हुई सांस्कृतिक संध्या में मणिक्यलाल वर्मा राजकीय टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने शिव पुराण की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसमें शिव तांडव भी किया।

3/6

इसी तरह संगम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने पैरोडी पर नृत्य किया। इसमें तलवार व बिखरे हुए कांच पर पर नृत्य किया तो दर्शकों ने दांतों तले अगुंली दबा दी।

4/6

कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने घूमर व अन्य राजस्थानी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी।

5/6

कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने घूमर व अन्य राजस्थानी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी।

6/6

इस सांस्कृतिक संध्या में जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, एडीएम सिटी राजेंद्रसिंह कविया, प्रशिक्षु आईएएस रोहिताश्व तोमर, तहसीलदार अरुण जैन आदि मौजूद थे।

Hindi News / Photo Gallery / Bhilwara / घ्‍ाूमर की गूूंज व भांगड़ा की धूम ने मन मोहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.