पुलिस के अनुसार चावंडिया निवासी गायत्री (18) पुत्री महावीर पुरोहित व खुशबु (18) पुत्री मुरली पुरोहित भीलवाड़ा के एमएलवी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्राएं थी। गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे दोनों कॉलेज जाने के लिए घर से निकली। रास्ते में उन्हें गांव का युवक शुभम ओझा मिला, जो मोटर साइकिल पर था। शुभम ने दोनों छात्राओं को चावंडिया चौराहे तक छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल पर बैठा लिया।
शादी में मुलाकात, फिर होने लगी बातें, पति बाधा बना तो प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या
शुभम ने चावंडिया चौराहे पर मोटरसाइकिल रोकी। गायत्री उतर गई और खुशबू बाइक से उतर ही रही थी कि सवाईपुर की तरफ से तेज गति से एक पिकअप आई। उसने तीनों को चपेट में ले लिया। दोनों छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हेलमेट लगा होने से शुभम की जान बच गई।
चाचा-भतीजे की साथ उठी अर्थी, एक चिता पर अंत्येष्टि
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के दौरान पिकअप छात्रा खुशबू को घसीटते हुए करीब 100 फीट दूरी तक ले गई। इसके बाद चालक आमलिया का देवरा चौराहे से रूपाहेली गांव की तरफ भाग छूटा। यहां गांव में तालाब किनारे पिकअप को खड़ा किया और फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को बाद में जब्त कर लिया।