भीलवाड़ा

माताजी के जयकारे के बीच दर्दनाक हादसा, झांतल भेरूजी दर्शन के लिए जाते पदयात्री की रास्ते में मौत, 4 अन्य घायल

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के रायला में स्थित ईरांस से झांतल भेरुजी पैदल जा रहे पदयात्री की दर्दनाक मौत हो गई।

भीलवाड़ाOct 04, 2024 / 11:38 am

Supriya Rani

Bhilwara News: जिले के रायला में स्थित ईरांस से झांतल भेरुजी पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे का ध्वज बिजली लाइन से छू गया। इससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं युवती सहित चार जने घायल हो गए।

माताजी-भेरूजी के जयकारे के बीच दर्दनाक हादसा

जानकारी के अनुसार, करजालिया पंचायत के चेना का खेड़ा से गुरुवार को 60 श्रद्धालु झांतल भेरुजी रवाना हुए थे। सुबह ईरांस पहुंचा था। पांच श्रद्धालुओं ने 21 फिट लंबे झंडे (ध्वज) को पकड़ रखा था। श्रद्धालु डीजे की धुन पर माताजी और भेरूजी के जयकारे के साथ चल रहे थे। ईरांस में सीसी रोड का कार्य चल रहा था और नीचे सड़क पर पानी होने के कारण झंडे को थोड़ा ऊपर किया। इसी दौरान 21 फीट लंबा झंडा ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी बिजली लाइन से छू गया। करंट से ईश्वर बैरवा (22) की मौत हो गई। हादसे में उमेश कुमार पुत्र सुरेश बैरवा, हरफूल पुत्र रमेश बैरवा, गोविंद पुत्र संपत बैरवा और गोटिया पत्नी किशन बैरवा झुलस गए। इनमें से दो की हालत गंभीर होने की वजह से निजी साधन से भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना पर रायला पुलिस भी मौके पर पहुंची।

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने

इस हादसे के बाद बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत ईरांस ने 18 फरवरी 2022 में ही 11 हजार विद्युत लाइन हटाने के लिए 49 हजार 950 रुपए भी जमा करवा दिए थे, जिसके बाद बिजली विभाग के कार्मिकों ने केवल कुछ खंभे लगाकर कार्य को अधूरा छोड़कर भूल गए। ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बावजूद भी विभाग ने बिजली लाइन नहीं हटाई। विभाग की ये लापरवाही हादसे का कारण बनी।
यह भी पढ़ें

RPSC ने एग्जाम प्रोसेस में किया बड़ा बदलाव, डमी अभ्यार्थियों पर कसा शिकंजा; पढ़ें पूरी जानकारी

Hindi News / Bhilwara / माताजी के जयकारे के बीच दर्दनाक हादसा, झांतल भेरूजी दर्शन के लिए जाते पदयात्री की रास्ते में मौत, 4 अन्य घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.