भीलवाड़ा

Bhilwara news : 46 गांवों की बदलेगी काया, खर्च होंगे 9 करोड़

भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के हुरड़ा व शाहपुरा ब्लॉक की 10 पंचायत के 46 गांवों की कायाकल्प होगी।

भीलवाड़ाNov 14, 2024 / 10:26 am

Suresh Jain

पुनर्स्थापन योजना: जिंक कराएगा पेयजल व चिकित्सा क्षेत्र में कार्य

Bhilwara news : भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के हुरड़ा व शाहपुरा ब्लॉक की 10 पंचायत के 46 गांवों की कायाकल्प होगी। इसके लिए हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड इन गांवों में पुनर्स्थापन योजना के तहत 9 करोड़ रुपए व्यय करेगा। इन गांवों में पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के साथ भूमि सुधार का कार्य भी होगा।
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि एनजीटी के निर्देश पर हिंदुस्तान जिंक 11 किमी में आने वाले 46 गांवों में पुनर्स्थापन योजना के तहत 25 करोड़ के कार्य करवाएगा। इसके लिए कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक में फिलहाल 8 करोड़ 90 लाख के कार्यों को हरी झंडी दी गई है। इसमें 12 कार्य है। ये सभी सीएसआर के तहत होंगे।
इन पंचायतों में होंगे कार्य

हुरड़ा ब्लॉक के आंगूचा, बराडि़या, बडला, भोजरास, हुरड़ा, कोटड़ी व रूपाहेली। शाहपुरा ब्लॉक के कोठियां, ईटडि़या व अरवड़ पंचायतों के 46 गांव हैं। इनमें कृषि मृदा गुणवत्ता के लिए चिन्हित 2 गांवों में जिप्सम वितरण एवं उपचार के लिए 304 टन जिप्सम वितरण कर उपचार किया जाएगा। ग्रीन मेन्यूर की बुवाई होगी। क्षेत्र के 14 गांवों में पेयजल के लिए 14 आरओ प्लांट एवं दो गांव में पानी की टंकी का कार्य जलदाय विभाग की ओर से करवाया जाएगा। पशुओं के पानी के लिए 29 पशुखेळी का निर्माण करवाया है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : 46 गांवों की बदलेगी काया, खर्च होंगे 9 करोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.