भीलवाड़ा

कैबिन में चोरी करते पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई,  हाथ पैर बांधे

जिला जेल से कुछ कदमों की दूरी परएक कैबिन में चोरी करते पकड़े गए युवक की लोगों ने जमकर धुनाई की

भीलवाड़ाDec 16, 2017 / 10:32 pm

tej narayan

जिला जेल से कुछ कदमों की दूरी परएक कैबिन में चोरी करते पकड़े गए युवक की लोगों ने जमकर धुनाई की

भीलवाडा।
जिला जेल से कुछ कदमों की दूरी पर शनिवार सुबह एक कैबिन में चोरी करते पकड़े गए युवक की लोगों ने जमकर धुनाई की। लोगों ने युवक के हाथ पैर बांध दिए। इस दौरान वहां लोगों का मजमा लग गया। जानकारी के अनुसार शहर के जिला जेल के बाहर एक केबिन मैं चोरी करते हुए पकड़े गए युवक के हाथ बांध कर सड़क पर पटक कर लोगों ने उसे लात घुसो से बुरी तरह पीटा।
 

READ: डिस्कॉम ठेकेदारों की आंख में मिर्ची झोंककर पांच लाख की लूट मामले में एक और गिरफ्तार

 

इस दौरान सड़क पर मजमा लगा लेकिन उसे बचाने का प्रयास किसी ने नहीं किया। खास बात यह है कि जेल के बाहर आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक युवक की पिटाई चलती रही लोगों का मजमा लगा लेकिन जेल में तैनात पुलिसकर्मी तक वहां नहीं पहुंचे। लोग बाद में उसे जेल के दूसरी तरफ पुलिस लाइन की ओर ले गए। जहां उसके परिचित के होने की बात कही गई। इस संबंध में अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
 

READ: असर: चौराहों पर चमकी सफेद लाइन, गुमटी में नजर आए ट्रैफिक कर्मी

 

बजरी से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्‍त
सुप्रीम कोर्ट के बजरी खनन पर रोक के आदेशों के बावजूद क्षेत्र में चोरी छिपे बजरी खनन क‍िया जा रहा है। शकरगढ़ थाना पुलिस व अमरगढ़ चौकी पुलिस ने बजरी भर कर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया। शक्करगढ़ थाना प्रभारी दश्‍ारथ सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन करने वाले आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर केसरपुरा नाके पर ट्रैक्टर में बनास से बजरी भर निकल रहे पीपलूंद निवासी देवकिशन पुत्र नंदा गुर्जर के ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर अमरगढ़ चौकी में लाया गया। खनिज विभाग में विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Bhilwara / कैबिन में चोरी करते पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई,  हाथ पैर बांधे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.