भीलवाड़ा

Bhilwara news : देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य शुरू, शादी-ब्याह की रही धूम

मैरिज होम व बैंक्वेट हाल समेत अन्य स्थानों पर बरातों की रौनक
छोटी दीपावली मनाई, घरों व मंदिरों में दीपक से की रोशनी

भीलवाड़ाNov 12, 2024 / 08:59 pm

Suresh Jain

Auspicious works started from Devuthani Ekadashi, weddings were celebrated

Bhilwara news : देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य शुरू, शादी-ब्याह की रही धूम देवउठनी एकादशी के अबूझ सावे पर मंगलवार को भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में शादियों की धूम रही। करीब 1500 विवाह हुए। मान्यता है कि आज भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जागते हैं। भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। देवउठनी के साथ छोटी दीपावली भी मनाई गई। मंदिरों में कई कार्यक्रम हुए। छोटी दीपावली पर घरों में दीपक जलाकर रोशनी की गई। उधर, नगर परिषद के चित्रकूट धाम में आचार्य ब्राह्मण समाज के विवाह सम्मेलन में 81 जोड़े विवाहसूत्र में बंधे।
चार माह से मांगलिक कार्यों से रोक हटते ही एकादशी पर विवाह संस्कारों की धूम रही। अबूझ मुहूर्त होने के कारण खूब शहनाई बजी। मैरिज होम, बैंक्वेट हाल, बरात घर व फार्म हाउस आदि में रौनक लौट आई। सड़कों पर बरात निकलने से चहल-पहल रही। कई स्थानों पर जाम के हालात रहे।
देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु शयन मुद्रा के लिए क्षीरसागर में चले जाते हैं। चार माह बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष देवोत्थानी एकादशी पर जागृत होते हैं। मांगलिक कार्य से लगी रोक हटने से मंडप सजाए गए और खूब शहनाई बजी। मांगलिक कार्य, गृह प्रवेश, विवाह, मुंडन व देव प्रतिष्ठा इत्यादि शुरू हो गए। अबूझ मुहूर्त होने के कारण मैरिज हाल, होटल, बैंक्वेट हाल व पार्टी हाल आदि में फूल रहे। यहां तक कि खुले मैदानों में भी टेंट लगाए गए। बैंड बाजा, घोड़ा-बग्गी वालों की भी शिफ्ट चली। फूल, मंडप सजाने वालों का भी कारोबार खूब चमका। दुल्हन को मेकअप कराने के लिए ब्यूटीशियन के यहां इंतजार करना पड़ा।
घरों में दीपक से की रोशनी

देवशयनी एकादशी को छोटी दीपावली भी कहा जाता है। इस मौके पर हर घर व मंदिरों में शाम को दीपक जलाए गए। इससे हर घर रोशनी से जगमगा उठे। मंदिरों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य शुरू, शादी-ब्याह की रही धूम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.