Asind’s market remained closed, demand for arrest of accused of attack
भीलवाड़ा. आसींद कस्बे में चार दिन पूर्व कार व मोपेड के बीच टक्कर के बाद एक व्यक्ति पर हुए हमले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर सोमवार को आसींद के बाजार बंद रहे। एक पक्ष के लोग मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग रहे थे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सवाईभोज मंदिर में बैठक में तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। उसके बाद व्यापारियों ने प्रतिष्ठान खोल दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी संदीप कुमार काकड़ व सहाड़ा एएसपी गोवर्धनलाल मौजूद थे। माहौल को देखते हुए कस्बे में पुलिस बल तैनात रहा।
जानकारी के अनुसार ८ अक्टूबर को कार व मोपेड की टक्कर हो जाने से विवाद हो गया। हडमादा के डालचंद गुर्जर के साथ आसींद बस स्टैण्ड पर एक पक्ष के लोगों ने हमला का दिया। गम्भीर घायल हालत में डालचंद को भर्ती कराया। ९ अक्टूबर को आसींद थाने में बारह जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने महज एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर सवाईभोज मंदिर में विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी काकड़ को ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तार करने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। उसके बाद बाजार खुल गए। आसींद डीएसपी रोहित कुमार मीणा, सीआई मनोज कुमार, राजकुमार नायक, सवाई भोज देवनारायण मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीलाल गुर्जर समेत कई लोग मौजूद थे।