शाहपुरा अमृतम् जलम् अभियान के तहत रविवार को युवाओं ने नगर पालिका सफाई कर्मियों की मदद से कस्बे के सिंधी घाट, रावला घाट, बिजासन माता आदि घाटों की साफ सफाई की। सीढ़ियों पर तथा घाटों के पानी के आसपास जमा गंदगी को साफ किया। देखते ही देखते सभी घाट स्वच्छ व निर्मल नजर आने लगे।
इस मौके पर पालिका जमादार पुष्पेन्द्र, कालू हरिजन, कुशल, रोहित, निर्मल, रघुनंदन, मोहित, राकेश, जगदीश, पवन, कमल आदि युवाओं ने श्रमदान किया। बिजासन माता घाट की सफाई के दौरान मौके पर पहुंचे नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पीएल जाट से उपस्थित लोगों ने घाट की मरम्मत करवानें की मांग की। अधिकारी जाट ने मरम्मत करवाने का भरोसा दिलाया। महिला घाट की साफ सफाई को देखकर महिलाओं तथा पालिका ईओ जाट ने पत्रिका के इस अभियान की प्रंशसा की।