scriptतपिश के साथ अब गर्म हवाओं के थपेड़े @ 42.9 डिग्री… ना दिन में चैन, ना रात में आराम- सूरज की तल्खी से परेशान रहे लोग | तपिश के साथ अब गर्म हवाओं के थपेड़े @ 42.9 डिग्री… ना दिन में चैन, ना रात में आराम- सूरज की तल्खी से परेशान रहे लोग | Patrika News
भीलवाड़ा

तपिश के साथ अब गर्म हवाओं के थपेड़े @ 42.9 डिग्री… ना दिन में चैन, ना रात में आराम- सूरज की तल्खी से परेशान रहे लोग

भीलवाड़ा-शाहपुरा जिला भीषण गर्मी की चपेट में है। दिन में तपिश और गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर रखा है। तापमापी का पारा उबाल पर है।

भीलवाड़ाMay 10, 2024 / 06:35 pm

Narendra Kumar Verma

तपिश के साथ अब गर्म हवाओं के थपेड़े @ 42.9 डिग्री... ना दिन में चैन, ना रात में आराम- सूरज की तल्खी से परेशान रहे लोग
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा-शाहपुरा जिला भीषण गर्मी की चपेट में है। दिन में तपिश और गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर रखा है। तापमापी का पारा उबाल पर है। शहर में शुक्रवार को तापमापी का पारा 42 पार रहा। शहर में अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री तथा न्यूनतम 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पारे में मामूली गिरावट आई, लेकिन राहत जैसा नजर नहीं आया। दिन में जहां गर्मी से राहत नहीं मिल रही है, वहीं, रात में भी गर्म हो गई है। एक दिन में रात का पारा करीब दो डिग्री बढ़ गया। सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख रहे और दिनभर गर्म हवाओं की वजह से लोग गर्मी को लेकर परेशान रहे। दोपहर में सूरज के पहरे के कारण लोग घरों और दफ्तर में दुबके रहे। दोपहर से पहले ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा। दोपहर होते-होते सड़कें व बाजार सूने नजर आए। घरों से बाहर निकले लोगों ने सूरज की तपिश से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थों से लेकर छांव का सहारा लिया। चिलचिलाती धूप की चुभन महसूस की गई।होगा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रियमौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 11 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की सम्भावना है। उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ आंधी बारिश की संभावना है। इसके प्रभाव से 11 मई से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने और हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां 12 मई तक जारी रहने के आसार हैं।आठ दिन पारे का हालतारीख अधिकतम न्यूनतम3 मई 38 264 मई 39.8 235 मई 39.4 25.86 मई 40.5 23.57 मई 41.6 24.38 मई 43.6 25.29 मई 43.4 2710 मई 42.9 29.3(पारा डिग्री सेल्सियस में)

Hindi News/ Bhilwara / तपिश के साथ अब गर्म हवाओं के थपेड़े @ 42.9 डिग्री… ना दिन में चैन, ना रात में आराम- सूरज की तल्खी से परेशान रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो