Electricity Corporation: विद्युत निगम ने ऐसे घरों पर निगाहें टेढ़ी कर ली है, जिनमें घरेलू बिजली कनेक्शन के बूते व्यवसाय हो रहा है। लोड छिपाकर सस्ती बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निगम ने चिह्नित किया है। ऐसे घरेलू कनेक्शन पर व्यावसायिक कार्य कर रहे थे, जिनका लोड बढ़ने पर मीटर रीडिंग की टीम ने निगम को जानकारी दी थी।
भीलवाड़ा•Sep 11, 2023 / 11:17 am•
Akshita Deora
भीलवाड़ा @ पत्रिका. Electricity Corporation: विद्युत निगम ने ऐसे घरों पर निगाहें टेढ़ी कर ली है, जिनमें घरेलू बिजली कनेक्शन के बूते व्यवसाय हो रहा है। लोड छिपाकर सस्ती बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निगम ने चिह्नित किया है। ऐसे घरेलू कनेक्शन पर व्यावसायिक कार्य कर रहे थे, जिनका लोड बढ़ने पर मीटर रीडिंग की टीम ने निगम को जानकारी दी थी। इसके बाद विद्युत निगम बिजली के मीटर की जांच कराकर उनका कनेक्शन अब व्यवसायिक कर रहा है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम मीटर रीडर की सहायता से हर घर का लोड और मांग देख रहा है। इसके बाद रीडरों ने उपभोक्ता चिह्नित किए थे। जो घर का कनेक्शन लेने के साथ ही पार्लर, किराणा दुकान आदि चला रहे हैं। उनके मीटरों की जांच कराकर उनमें लोड बढ़ने के साथ उनका लोड बढ़ाया जा रहा है।
Hindi News / Bhilwara / विद्युत निगम की कवायद, घर में चला रहे हैं किराणा स्टोर-ब्यूटी पार्लर तो पढ़ लें ये जरूरी खबर