भीलवाड़ा

एयर बैग ने हाईवे पर बचा ली तीन जान

राजस्थान में चित्तौड़गढ़-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बानसेन बाइपास के ओवरब्रिज पर एक लग्जरी कार ट्रेलर से टकरा कर डिवाइडर पर पलट गई, लेकिन बाद में पुन खड़ी हो गई। दुर्घटना में चालक सहित तीनों यात्री सुरक्षित बच गए । Air bag saved three lives on the highway

भीलवाड़ाMay 26, 2023 / 08:48 pm

Narendra Kumar Verma

एयर बैग ने हाईवे पर बचा ली तीन जान


राजस्थान में चित्तौड़गढ़-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बानसेन बाइपास के ओवरब्रिज पर एक लग्जरी कार ट्रेलर से टकरा कर डिवाइडर पर पलट गई, लेकिन बाद में पुन खड़ी हो गई। दुर्घटना में चालक सहित तीनों यात्री सुरक्षित बच गए । Air bag saved three lives on the highway
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सांय अहमदाबाद से चित्तौड़गढ़ जा रही लग्जरी कार तेज गति होने से ओवरब्रिज पर अनियंत्रित हो गई और एक ट्रेलर से टकरा गई। संयोग यह रहा कि टकराने के बाद कार पलटी खाते हुए डिवाइडर पर जाकर खड़ी हो गई। Air bag saved three lives on the highway
कार में गुजरात के तीनों ही यात्री कार का एयर बैग खुल जाने के कारण सुरक्षित बच गए। हालांकि एक यात्री को सिर में चोट लगी। घटना की सूचना के बाद हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल लाई। Air bag saved three lives on the highway

Hindi News / Bhilwara / एयर बैग ने हाईवे पर बचा ली तीन जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.