भीलवाड़ा

उम्र 83 साल, साइकिल पर रोज 20 किमी का सफर,  दूसरा वाहन न चलाते और न ही बैठते

83 साल की उम्र में भी साइकिल से 20 किलोमीटर दूरी तय

भीलवाड़ाJan 22, 2018 / 01:09 pm

tej narayan

83 साल की उम्र में भी साइकिल से 20 किलोमीटर दूरी तय

भीलवाड़ा।
83 साल की उम्र में भी साइकिल इनकी सांस है। रोज सुबह 3 बजे उठते हैं। नित्यकर्म के बाद 8 बजे इनकी साइकिल रेस शुरू हो जाती है जो शाम को 7:30 बजे 20 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद ही खत्म होती है। यह क्रम कुछ समय से नही बल्कि आजादी के पूर्व से ही चला आ रहा है।
 

READ: फिल्‍म पद्मावत पर प्रतिबंध की मांग को लेकर पेट्रोल की बोतल लेकर युवक 350 फीट उंचे टावर पर चढा


यह दास्तां मध्यप्रदेश में इन्दौर के समीप राहु ग्राम व हाल शास्त्रीनगर (भीलवाड़ा) निवासी जन कवि रतन कुमार ‘ चटूल’ की है। केसरीमल दुग्गड़ के परिवार में जन्मे पुत्र रतन को आजादी से पहलेमांग करने पर बड़े भाई ने नीमच से 110 रुपए में साइकिल खरीदकर दी जो आज तक नहीं छूटी। उस समय साइकिल का मन्दिर के बाहर पण्डित से उद्घाटन भी कराया और नई साइकिल को देखने गांव के 340 लोग पहुंचे। साइकिल के अलावा किसी वाहन पर बैठना उन्हें पसंद नहीं। आपात स्थिति में भी अन्य वाहन पर बैठने से उन्हें चिड़ थी। 83 वर्ष की उम्र हो गई पर मानते ही नहीं।
अब भी सभी काम साइकिल पर ही करते है।
 

READ: साइकिल पर चले, दिया ईधन बचाने का संदेश

 

इस उम्र में भी 1280 खास मित्रों से वह साल में एक बार साइकिल पर जाकर जरूर मिलते हैं। इसके लिए वे रोज चार घंटे अपने पांच मित्रों के घर जाकर उनसे कुशलक्षेम पूछने परिवार का हाल जानने के साथ ही चाय पर राजनीति व साहित्य सबंधी चर्चा करते हैं। कुछ समय पूर्व एक बेटे ने कार लाने की बात कही तो वे गुस्सा हो गए और जरूरत नहीं होने की बात कहते मना कर दिया।

परिजन साइकिल छोडऩे की जिद्द करते है तो साइकिल ही सांस बताकर फिर सैर को निकल जाते हैं। रतन वर्षों पहले कई समाचार पत्रों के सम्पादकीय सहित अन्य विभागों में सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें कविता लिखने का भी पुराना शौक है। इसके चलते उन्हे लोग जन कवि ‘चटूल ‘ के नाम से भी पूकारते है। ‘चटूल’ प्रतिदिन रात को गहन चिंतन के बाद सुबह उठते ही पहले ताजा विषय पर अपनी कविता लिखते है उसके बाद ही पानी पीकर अन्य काम शुरू करते है। उनकी रचनाएं लम्बे समय तक नियमित दैनिक समाचार पत्रों के साथ ही कई पुस्तकों में प्रकाशित हो चुकी है।

Hindi News / Bhilwara / उम्र 83 साल, साइकिल पर रोज 20 किमी का सफर,  दूसरा वाहन न चलाते और न ही बैठते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.