scriptआचार्य महाश्रमण का मंगल प्रवेश, राज्यपाल ने किए दर्शन | Acharya Mahashraman's auspicious entry, the governor visited | Patrika News
भीलवाड़ा

आचार्य महाश्रमण का मंगल प्रवेश, राज्यपाल ने किए दर्शन

तेरापंथ समाज के आचार्य महाश्रमण का रविवार सुबह भीलवाड़ा में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश, समाज ने उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए। शहनाई वादन, शंखनाद व जयकारों से आदित्य नगर गूंज उठा। पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह ने भी महाश्रमण जी के दर्शन किए और धर्म सभा को संबोधित किया।

भीलवाड़ाJul 18, 2021 / 01:47 pm

Narendra Kumar Verma

Acharya Mahashraman's auspicious entry, the governor visited

Acharya Mahashraman’s auspicious entry, the governor visited

भीलवाड़ा। तेरापंथ समाज के आचार्य महाश्रमण का रविवार सुबह भीलवाड़ा में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश, समाज ने उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए। शहनाई वादन, शंखनाद व जयकारों से आदित्य नगर गूंज उठा। पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह ने भी महाश्रमण जी के दर्शन किए और धर्म सभा को संबोधित किया।
राज्यपाल वीपी सिंह दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पर है। वह शनिवार को हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर राजकीय विमान से उतरे। यहां नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, विधायक विठ्ठलशंकर अवस्थी, जिला प्रमुख बरजी भील, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, उम्मेद सिंह राठौड़, सुशील नुवाल आदि ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे।

यहां विभिन्न संगठनों ने उनका अभिनंदन किया। सिंह सड़क मार्ग से बनेड़ा पहुंचे। यहां पूर्व सांसद हेमेन्द्र सिंह बनेड़ा के आवास पर पहुंचे। यहां उनके निधन पर पुत्र गोपाल चरण सिसोदिया व छोटे भाई पराक्रम सिंह को संवेदना व्यक्त कर ढांढस बंधाया। इसके बाद सिंह बदनोर रवाना हो गए।
राज्यपाल सिंह ने रविवार भीलवाड़ा में तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के अवसर पर तेरापंथ नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां आचार्य के दर्शन लाभ लिए। उन्होंने धर्म संवाद में आचार्य महाश्रमण के जीवन व अहिंसा परमो धर्म पर अपनी बात कही।

Hindi News / Bhilwara / आचार्य महाश्रमण का मंगल प्रवेश, राज्यपाल ने किए दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो