ब्यूरो महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की भीलवाड़ा-प्रथम इकाई को सूचना मिली कि संदिग्ध आरोपी रेंजर सिंह ने खनन माफिया से मिलीभगत कर वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन को सरंक्षण देकर दलालों के मार्फत मोटी राशि रिश्वत के रूप में एकत्र की और भीलवाड़ा जा रहा है।
उप अधीक्षक पारसमल के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार दोपहर कोटा रोड पर कोटड़ी चौराहे के निकट पुलिया के नजदीक वांछित सरकारी वाहन कैम्पर गाड़ी को रोका। 1 लाख 90 हजार रुपए संदिग्ध राशि बरामद हुई।
यह भी पढ़ें