भीलवाड़ा

ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, जीजा-साले की दर्दनाक मौत, लाश निकालने के दौरान निकला 91 किलो डोडा चूरा

हादसे में कार सवार जीजा-साले की मौत हो गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मांडल पुलिस ने कार से पांच प्लास्टिक कट्टों में 91 किलो डोडा चूरा बरामद किया।

भीलवाड़ाMay 30, 2024 / 03:03 pm

Akshita Deora

मांडल-ब्यावर मार्ग पर हरिपुरा चौराहे के निकट बुधवार तड़के मादक पदार्थ ले जा रही कार आगे चल रहे पट्टियों से भरे ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार जीजा-साले की मौत हो गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मांडल पुलिस ने कार से पांच प्लास्टिक कट्टों में 91 किलो डोडा चूरा बरामद किया। यह चित्तौड़गढ़ जिले से लाया जा रहा था और मारवाड़ ले जाना था।
थानाप्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के श्यामा का बाडिया निवासी भेराराम देवासी (35), सबलपुरा निवासी मांगीलाल (38) देवासी कार से ब्यावर जा रहे थे। हरिपुरा चौराहे के निकट आगे चल रहे ट्रक में कार घुस गई। कार सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शव गाड़ी में फंस गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। डीएसपी मेघा गोयल व मांडल थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मौके पर कार की तलाशी ली तो उसमें डोडा चूरा भरा मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।
यह भी पढ़ें

दुल्हन भागी तो चचेरे भाई को किडनेप कर के काटे बाल, पेशाब पिलाकर पहनाई जूतों की माला, सोशल मीडिया पर Video Viral

पत्नी का आया फोन

घटना के बाद दोनों शव मांडल उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मृतकों की जेब में तीन मोबाइल मिले। इनमें दो बंद हो गए थे। जो मोबाइल चालू था, उस पर फोन घनघनाने लगे। थानाप्रभारी ने फोन उठाया तो किसी ने बात नहीं की और फोन काटने लगे। मृतक भेराराम की पत्नी का फोन आया तो थानाप्रभारी ने उसके बीमार होने की बात कही। उसके बाद गांव से लोग वहां पहुंचे। उनसे मृतक की शिनात कराई गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इसकी जांच पुर थानाप्रभारी जय सुल्तान कविया को सौंपी गई।

Hindi News / Bhilwara / ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, जीजा-साले की दर्दनाक मौत, लाश निकालने के दौरान निकला 91 किलो डोडा चूरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.