तिलक नगर निवासी जीतमलगाच्छा ने बताया कि वह पिछले दस साल से अपने परिवार के साथ यहां झंडे समेत अन्य प्रतीकात्मक राष्ट्रीय चिन्ह बेच रहा है। उसने बताया कि 10 रुपए से लेकर 150 रुपए तक के झंडे बिक रहे है। वही महिलाएं, युवतिया, युवा भी झंडे व प्रतीक चिन्ह खरीद रहे है। सूचना केंद्र चौराहे पर रमा देवी ने बताया कि इस बार मोटरसाइकिल, कार ,शर्ट की जेब पर भी प्रतीक चिन्ह लगाने के प्रति उत्साह है। इस बार लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे काफी मात्रा में खरीद रहे हैं। इसका मुय कारण इस बार भी सरकार की ओर से घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शहर में हर रोज तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।