भीलवाड़ा

राजस्थान में मां को पत्नी बनाने की कोशिश का बड़ा मामला, फर्जी दस्तावेज से बने मृत्यु प्रणाम पत्र में हुआ खुलासा

नगर परिषद में बिना दस्तावेज के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का एक ओर मामला सामने आया।

भीलवाड़ाMay 22, 2024 / 11:56 am

Supriya Rani

भीलवाड़ा. नगर परिषद में बिना दस्तावेज के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का एक ओर मामला सामने आया। मामला वार्ड नंबर 44 के सालरा से जुड़ा है, जहां की लादी देवी का कहना है कि पति उदयलाल जाट की 10 फरवरी 2020 को मृत्यु हो गई थी। लादी का आरोप है कि मृत्यु प्रमाण पत्र 20 फरवरी 2020 को पवनकुमार नुवाल के हस्ताक्षर से जारी किया गया। इसमें किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर नहीं है। पत्नी लादी देवी के नाम के स्थान पर चांदी देवी का नाम लिखा है, जो मृतक उदयलाल की मां है।

लादी ने आरोप लगाया कि सुसराल पक्ष ने नगर परिषद के कर्मचारी से मिलीभगत कर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया है। जबकि राशन कार्ड में पत्नी का नाम लादी लिखा है। फिर भी प्रमाणपत्र में सास चांदी का नाम लिखा है। इस फर्जी प्रमाण पत्र के माध्यम से लाखों रुपए का क्लेम उठाने का भी आरोप लगाया गया है। इस मामले में जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। कलक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें

‘देव दर्शन’ के लिए राजस्थान पहुंची PM Modi की पत्नी जशोदाबेन, देखें तस्वीरें

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान में मां को पत्नी बनाने की कोशिश का बड़ा मामला, फर्जी दस्तावेज से बने मृत्यु प्रणाम पत्र में हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.