भीलवाड़ा

50 महिलाओं ने संभाली कमान

जीतो लेडीज विंग ने किया जागरूक

भीलवाड़ाMay 11, 2020 / 10:42 pm

Suresh Jain

50 women commanded in bhilwara

भीलवाड़ा .
भीलवाड़ा शहर में फ्र्यू में ढील देने के दौरान जिला प्रशासन की ओर से की गई पहल कोरोना जागरूकता अभियान में जीतो सदस्यों ने सहयोग किया। इसके तहत 14 जोन में 50 से अधिक जीतो लेडीज विंग के सदस्यों ने शहर में आने वाले लोगों ए व्यापारीए दुकानदार सभी को सामाजिक दूरी बना कर कार्य करनेए मास्क पहननेए हाथों को धोने के बारे बताया। आमजन को मास्कए सेनिटाईजर वितरित किए। जीतो लेडिज विंग अध्यक्ष डॉण् संगीता बाबेल ने बताया कि इस अभियान में मंजू पोखरनाए सुलेखा सिसोदियाए लुभानी बाबेलए लाड मेहताए उषा कालाए सोनिया गोस्वामीए निर्मला भरकतियाए अर्चना चौधरीए पूजा गलूण्डियाए नीतू ओस्तवालए धूव्री मालूए सीमा लोढ़ाए अलका डांगीए अलका मारूए नीरू अजमेराए आदि मौजूद थे।
जरूरतमंदों को आटा वितरित
भीलवाड़ा . महावीर इंटरनेशनल मीरा एवं लायनेस संजीवनी के संयुक्त तत्वावधान में ६० परिवारों का आटा वितरित किया गया। चेयर पर्सन अर्चना सोनी ने बताया कि पूर्व जॉन चेयरमेन मंजू पोखरना, लॉयनेस अध्यक्ष नीलू वागरानी, मंजू सिंह, जया, प्रियंका बोहरा व माया गुप्ता के सहयोग से 60 परिवारों को आटा व 200 मास्क वितरण कच्ची बस्तियों में किया।

Hindi News / Bhilwara / 50 महिलाओं ने संभाली कमान

लेटेस्ट भीलवाड़ा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.