श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया ने बताया भेंट पात्र से नकद राशि सहित आभूषण व नेपाल, भूटान सहित अमेरिकन डॉलर करेंसी भी प्राप्त हुए। तेज गर्मी में लू से बचाव के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर के साथ ही चारों ओर छाया की व्यवस्था की गई। जगह-जगह जल मंदिर बनाकर शीतल जल की प्याऊ लगाई गई। श्रद्धालुओं को लू से बचाने के लिए दिनभर आयुर्वेदिक औषधियां व केरी से निर्मित विशेष जल वितरित किया गया। भेट पात्र से कुल 37 लाख 54 हजार 480 रुपए सहित 2 किलो 655 ग्राम चांदी व 38 ग्राम 790 मिलीग्राम सोना सहित विदेश मुद्रा भी मिली।