scriptभीलवाड़ा के कोटड़ी श्याम बाबा के भेंट पात्र से निकले नेपाल, भूटान, अमेरिकन मुद्राएं, कुल 37.54 लाख रुपए व आभूषण | 37.54 lakh rupees were found in the donation box of Kotdi Shyam, Nepal, Bhutan and American currency and jewellery were found in the store | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा के कोटड़ी श्याम बाबा के भेंट पात्र से निकले नेपाल, भूटान, अमेरिकन मुद्राएं, कुल 37.54 लाख रुपए व आभूषण

मेवाड़ अंचल के प्रसिद्ध धाम श्री कोटड़ी श्याम दरबार में गुरुवार को ज्येष्ठ कृष्णा अमावस्या पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगना शुरू हो गई।

भीलवाड़ाJun 07, 2024 / 02:24 pm

Supriya Rani

भीलवाड़ा. मेवाड़ अंचल के प्रसिद्ध धाम श्री कोटड़ी श्याम दरबार में गुरुवार को ज्येष्ठ कृष्णा अमावस्या पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगना शुरू हो गई। मंगल बेला में पुजारियों ने ठाकुरजी का दुग्धाभिषेक कर स्वर्ण रत्न जड़ित आभूषणों से आकर्षक शृंगार कर आरती की। 10:15 बजे ठाकुरजी को राजभोग धराया गया। दिन भर गायक कलाकारों ने श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी। दोपहर बाद मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों की मौजूदगी में भेंट पात्र खोले गए।

श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया ने बताया भेंट पात्र से नकद राशि सहित आभूषण व नेपाल, भूटान सहित अमेरिकन डॉलर करेंसी भी प्राप्त हुए। तेज गर्मी में लू से बचाव के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर के साथ ही चारों ओर छाया की व्यवस्था की गई। जगह-जगह जल मंदिर बनाकर शीतल जल की प्याऊ लगाई गई। श्रद्धालुओं को लू से बचाने के लिए दिनभर आयुर्वेदिक औषधियां व केरी से निर्मित विशेष जल वितरित किया गया। भेट पात्र से कुल 37 लाख 54 हजार 480 रुपए सहित 2 किलो 655 ग्राम चांदी व 38 ग्राम 790 मिलीग्राम सोना सहित विदेश मुद्रा भी मिली।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा के कोटड़ी श्याम बाबा के भेंट पात्र से निकले नेपाल, भूटान, अमेरिकन मुद्राएं, कुल 37.54 लाख रुपए व आभूषण

ट्रेंडिंग वीडियो