scriptकार से 22 किलो डोडा चूरा बरामद, जयपुर के तीन जने गिरफ्तार | 22 kg doda sawdust recovered from the car, three people of Jaipur arre | Patrika News
भीलवाड़ा

कार से 22 किलो डोडा चूरा बरामद, जयपुर के तीन जने गिरफ्तार

फूलियाकलां पुलिस ने एक कार से 22 किलो डोडा चूरा बरामद कर जयपुर के तीन जनों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया।

भीलवाड़ाJul 17, 2021 / 09:44 pm

Akash Mathur

22 kg doda sawdust recovered from the car, three people of Jaipur arre

22 kg doda sawdust recovered from the car, three people of Jaipur arre

भीलवाड़ा. फूलियाकलां पुलिस ने एक कार से 22 किलो डोडा चूरा बरामद कर जयपुर के तीन जनों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
थानाप्रभारी कुलदीपसिंह गुर्जर ने बताया कि वे गश्त करते हुए कनेछनकलां शाहपुरा रोड स्थित पीपलेश्वर महादेव तिराहे पर पहुंचे। इस दौरान शाहपुरा की ओर से आ रही कार को शंका के आधार पर रोका गया। चालक पुलिस को देखकर वापस वाहन घूमाकर जाने लगा। इस पर पुलिस ने पीछा करके कुछ दूर पर कार को रोक लिया। कार में तीन जने सवार थे। वे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। तलाशी लेने पर कार की पीछे की सीट पर एक प्लास्टिक के कट्टे में २२ किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। मौके से आंधी गांव (जयपुर) निवासी पवन कुमार जोशी, हनुमान सहाय शर्मा तथा हनुमान छीपा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि यह मादक पदार्थ मध्यप्रदेश से लेकर आ रहे थे। इसे जयपुर ले जाना था।

Hindi News / Bhilwara / कार से 22 किलो डोडा चूरा बरामद, जयपुर के तीन जने गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो