भीलवाड़ा

निजी अस्पताल में इलाज कराए 200 मरीजों को मिलेगा रिफंड

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

भीलवाड़ाJul 19, 2021 / 07:39 am

Suresh Jain

निजी अस्पताल में इलाज कराए 200 मरीजों को मिलेगा रिफंड

भीलवाड़ा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों से कोरोना के उपचार के दौरान निजी अस्पतालों की ओर से वसूली राशि पुन: मरीजों व उनके परिजनों को मिलेगी। चिकित्सा विभाग को करीब २०० शिकायतें मिली थी कि उनसे योजना में पंजीयन के बावजूद इलाज खर्च लिया गया। चिकित्सा विभाग ने शनिवार को दो निजी चिकित्सालय से चर्चा की और कोरोना रोगियों को उनके खाते में राशि डालने के निर्देश दिए। यह राशि 15 दिन बादसरकार निजी चिकित्सालय के खाते में डालेगी। सरकार कोरोना व ब्लैक फंगस के मरीजों को ली राशि लौटाना चाहती है। भीलवाड़ा में ब्लैक फंगस के लिए एमजीएच ही अधिकृत था। अन्य अस्पताल अधिकृत नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पाएंगे।कोरोना के लिए आठ चिकित्सालय अधिकृत थे। यह राशि भी १ मई से ३० जून तक के मध्य उपचार के लिए भर्ती मरीजों को मिलेगी।
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूणा राजोरिया ने गत दिनों आदेश दिए थे। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर के समय मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों से जिन अस्पतालों ने पैसा लेने की शिकायतें मिली थी, उनको अब पैसे रिफंड किए जा रहे हैं।
योजना में पंजीकृत मरीजों से वसूली समस्त राशि योजना के पैकेज एवं उनमें सम्मिलित सुविधाओं के अनुसार मरीज को रिफंड की जाएगी। संबंधित अस्पताल की ओर से राशि मरीज के बैंक खाते में रिफंड की जाएगी। यदि मरीज ने योजना के निर्धारित पैकेज के अतिरिक्त उपचार प्राप्त किया है तो पैकेज के अतिरिक्तराशि रिफंड नहीं की जाएगी। बांगड़ की ५२ व रामस्नेही चिकित्सालय की ५७ शिकायतें मिली है। दोनो चिकित्सालयों के प्रबन्धकों के साथ बैठक कर मरीजों को पुन: राशि लौटाने के निर्देश दिए है।

Hindi News / Bhilwara / निजी अस्पताल में इलाज कराए 200 मरीजों को मिलेगा रिफंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.