इतना ही नहीं, डाक मत में भी 30 ने नोटा को चुना। वर्ष 2014 के चुनाव में इससे अधिक 19,698 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था। वोट शेयरिंग 1.79 प्रतिशत रही थी। 17,418 voters did not like even a single candidate
गत लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 3,27,559 मतदाताओं ने ईवीएम पर नोटा का बटन दबाया था। 17,418 voters did not like even a single candidate वोट शेयरिंग 1.01 प्रतिशत रही थी। निर्दलीय के रूप में ताल ठोककर गणित बिगाडऩे की चाह रखने वालों को नोटा से थोड़े अधिक 3 लाख 47 हजार 584 मत मिले थे। इनकी वोट शेयरिंग 1.07 प्रतिशत रही। 17,418 voters did not like even a single candidate